अपराधहरिद्वार

“फॉलोवर बढ़ाने के लिए सड़क पर दिख रहे थे स्टंट, पुलिस ने लगाया “कानूनी करंट”, तीन गिरफ्तार..

पुलिस कप्तान के सख्त निर्देश पर सिडकुल पुलिस ने की कार्रवाई, दो स्पोर्ट्स बाइक भी सीज़, (देखें वीडियो)..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सोशल मीडिया पर ‘फेमस’ बनने की दीवानगी में कुछ युवक सड़क को स्टंट शो का मंच बना बैठे थे — पर इस बार उनकी ‘फॉलोवर राइड’ सीधी थाने के दरवाज़े पर आकर रुकी। खतरनाक स्टंटबाज़ी के जरिए इंस्टाग्राम पर ‘वायरल’ होने का सपना देखने वाले तीन युवकों को सिडकुल पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने दो मॉडिफाइड स्पोर्ट्स बाइकें सीज़ कीं और युवकों से सार्वजनिक रूप से माफ़ी मंगवाकर उनके अकाउंट से सभी वीडियो डिलीट कराईं।पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के सख्त निर्देश पर सिडकुल पुलिस ने सोशल मीडिया पर स्टंट वीडियो अपलोड करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इसी क्रम में स्थानीय नागरिकों से सूचना मिली कि रामधाम और शिवालिक नगर क्षेत्र के कुछ युवक मोटरसाइकिलों को खतरनाक रूप से मॉडिफाई कर स्टंटबाज़ी कर रहे थे और उसकी वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड कर रहे थे।सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को चेकिंग के दौरान चिन्हित किया। इनकी पहचान अक्षय पाल पुत्र नरेश कुमार (30 वर्ष), निखिल पाल पुत्र जसवीर पाल (25 वर्ष) — दोनों निवासी रामधाम कॉलोनी, शिवालिक नगर — व ईशु कश्यप पुत्र मनोज कुमार कश्यप (25 वर्ष) निवासी सी-47, शिवालिक नगर, थाना रानीपुर के रूप में हुई। पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत इनकी दो बाइकों को सीज किया —1️⃣ UK08BG3006 – Pulsar NS 400
2️⃣ UK08AZ0673 – Yamaha R15 (150CC)
पूछताछ के दौरान तीनों युवकों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में ऐसी हरकत न करने की बात कही। पुलिस ने मौके पर ही उनके सोशल मीडिया अकाउंट से सभी स्टंट वीडियो डिलीट कराईं और सार्वजनिक रूप से माफ़ी मंगवाई।सिडकुल पुलिस ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर फॉलोवर या शोहरत पाने के लिए जानलेवा स्टंटबाज़ी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे स्टंट न केवल अपनी जान के लिए खतरा हैं बल्कि राहगीरों के जीवन को भी जोखिम में डालते हैं।हरिद्वार पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सड़क पर खतरनाक स्टंट करने वालों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें, ताकि इस तरह की लापरवाह गतिविधियों पर समय रहते अंकुश लगाया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!