पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड़ मेले की चुनौती के साथ नशा तस्करों पर भी लगाम कसने में जुटी हरिद्वार पुलिस लगातार नशा तस्करों को जेल भेजने का काम कर रही है। इसी कड़ी में एएनटीएफ की टीम ने शहर कोतवाली की पुलिस के साथ मिलकर तीन नशा तस्करों को 50 किलो से अधिक गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद तीनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर एएनटीएफ की टीम नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।
यूनिट प्रभारी नरेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रणजीत तोमर की टीम ने 1 जुलाई से लेकर 20 जुलाई तक महज 20 दिन के भीतर 15 नशा तस्करों को गिरफ्तार करते हुए एक कुंटल 15 किलो गांजा, एक किलो 200 ग्राम चरस व 30 ग्राम स्मैक बरामद की है। इस उपलब्धि पर पुलिस कप्तान ने टीम की पीठ थपथपाई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सार्थक करने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जनपद’भर में नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत हरिद्वार नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में गठित पुलिस ने ANTF यूनिट की सटीक सूचना पर चेकिंग के दौरान शौचालय के पास जुग्गी झोपड़ी के पीछे लालजीवाला से तीन नशा तस्कर आशीष उर्फ मोंटी पुत्र सुरेश चंद निवासी डबल फाटक मोहनपुरा रुड़की, प्रमोद उर्फ सोनू पुत्र ओमप्रकाश निवासी भीमगौड़ा रोड़ निकट काली मंदिर हरिद्वार व बिक्कू कुमार उर्फ कालू पुत्र रामनाथ प्रसाद निवासी बिहार हाल पता हरिपुरकला थाना रायवाला देहरादून को 54 किलो 200 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। तीनों तस्करों से पूछताछ के बाद एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जिसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा, एएनटीएफ प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट, उपनिरीक्षक रणजीत तोमर, हैड कांस्टेबल राजवर्धन, मुकेश, सुनील, कांस्टेबल सतेंद्र, रोडीबेलवाला चौकी प्रभारी यशवीर सिंह, अपर उपनिरीक्षक संदीप वर्मा, हेडकांस्टेबल सुरेंद्र दत्त व कांस्टेबल गंभीर शामिल रहे।