अपराधहरिद्वार

बरेली से स्मैक की खेप लेकर पहुंचे तीन तस्कर गिरफ्तार, 90 लाख की स्मैक बरामद..

एसटीएफ और एएनटीएफ की सयुंक्त टीम को मिली सफलता..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
रुड़की: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार जनपद में बड़े पैमाने पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

फाइल फोटो: प्रमेन्द्र डोबाल (पुलिस कप्तान हरिद्वार)

इस अभियान के तहत नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसते हुए कई बड़े तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी क्रम में एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) व रुड़की पुलिस की संयुक्त टीम ने रुड़की में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 317 ग्राम अवैध स्मैक (मॉर्फिन) के साथ तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद की गई स्मैक की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

फोटो: स्वप्न किशोर सिंह (एसपी देहात)

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बरेली (उत्तर प्रदेश) से बड़ी मात्रा में अवैध स्मैक की डील रुड़की में होने वाली है। इस सूचना पर एसटीएफ, एएनटीएफ और रुड़की पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई की। रुड़की बस अड्डे के पास इन तीन तस्करों को घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए तस्करों के पास से 317 ग्राम स्मैक और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत करीब 90 लाख रुपये है।
————————————–
मुख्य सप्लायर फरार….
इस ड्रग्स तस्करी रैकेट का मुख्य सप्लायर यासीन उर्फ छोटा, बरेली का निवासी है, जो फिलहाल फरार है। पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे बरेली से स्मैक लेकर रुड़की और आसपास के क्षेत्रों में इसकी सप्लाई करने वाले थे।
————————————–
गिरफ्तार तस्कर…..
1:- रहीश अहमद (51 वर्ष) बडियां तिलियापुर, थाना सीबी गंज, बरेली, उत्तर प्रदेश (पैडलर)
2:- एजाज उर्फ आजाद (20 वर्ष) ग्राम लादपुर खुर्द, थाना लक्सर, जिला हरिद्वार
3:- शहजाद (35 वर्ष) – ग्राम लादपुर खुर्द, थाना लक्सर, जिला हरिद्वार
बरामदगी
————————————–
पुलिस टीम….
इस ऑपरेशन को सफल बनाने में एसटीएफ और एएनटीएफ की संयुक्त टीम का बड़ा योगदान रहा। इस टीम का नेतृत्व निरीक्षक नीरज चौधरी ने किया, जिसमें उप निरीक्षक सतेन्द्र सिंह नेगी, उप निरीक्षक पुष्कर सिंह, हेड कांस्टेबल मनमोहन, हेड कांस्टेबल नरेंद्र पुरी, हेड कांस्टेबल सुधीर केसला, कांस्टेबल आमिर, रामचन्द्र, रंगमोहन, और अनिल चौहान शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!