तीन एसएसआई, चार चौकी प्रभारी इधर से उधर..
पुलिस कप्तान ने हरिद्वार जिले नौ दारोगाओं के कार्यक्षेत्र बदले..

पंचनामा ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस कप्तान डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने जिले के तीन वरिष्ठ उप निरीक्षकों और चार चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। कनखल थाने में उपनिरीक्षक अभिनव शर्मा को बतौर एसएसआई तैनात किया गया है। पिछले दिनों कलियर थाने से हटाए गए उपनिरीक्षक धर्मेंद्र राठी को एसएसआई कोतवाली गंग नहर बनाया गया है।लक्सर कोतवाली के एसएसआई मनोज सिरोला को पुलिस कार्यालय, सुल्तानपुर चौकी प्रभारी अंकुर शर्मा को एसएसआई लक्सर की जिम्मेदारी दी गई है। कोतवाली मंगलोर में तैनात सतेंद्र बुटोला को अमानतगढ़ चौकी प्रभारी, लंढौरा चौकी प्रभारी लोकपाल परमार को चौकी प्रभारी मंडावर व बहादराबाद थाने में तैनात उपनिरीक्षक अकरम को लंढोरा चौकी प्रभारी बनाया गया है। आशीष नेगी को मंडावर चौकी प्रभारी से कोतवाली मंगलोर भेजा गया है।