
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एसपी क्राइम के नाम से फर्जी ट्विटर आईडी बनाकर लोगों से ठगी करने वाले तीन शातिर ठगों को रानीपुर पुलिस और हरिद्वार एसओजी ने अगले ही दिन दबोच लिया। तीनों बिजनौर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और नए नए तरीके से ठगी कर लोगों की गाड़ी रकम हड़प लेते थे। विशेष बात यह है कि वह गुरुवार को अखबार में छपने वाले वैवाहिक विज्ञापन से लड़का और लड़की वालों के नंबर जुटाते हुए शादी के नाम पर उनको मोटा चूना लगाते थे।

हरिद्वार में एसपी क्राइम के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी हिमांशु वर्मा की कुछ साइबर ठगों ने ट्विटर पर फर्जी आईडी बनाकर कई लोगों से पैसा ठग लिया था। इस बात का पता चलते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार और एसओजी इंस्पेक्टर नरेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीमों ने मोबाइल नंबर की कुंडली निकालते हुए आरोपियों की धरपकड़ शुरू की। कुछ ही घंटों में आरोपियों को धर दबोचा। कोतवाली रानीपुर इंचार्ज रमेश तनवार ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों के नाम नावेद सलीम पुत्र नईम अहमद निवासी मोहल्ला पंजाबीयान थाना नगीना जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश, विकास कुमार पुत्र सर्वेश जोशी निवासी विश्नोई सराय थाना नगीना जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश और अंशित विश्नोई पुत्र प्रणय सिंह विश्नोई निवासी विश्नोई सराय थाना नगीना जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया। पूछताछ में पता लगा है कि उन्होंने कई और लोगों के साथ भी इस तरह के फर्जीवाड़े किए हैं। हर गुरुवार अखबार में छपने वाले शादी के वैवाहिक विज्ञापन से लड़के और लड़की वालों के नंबर जुटाकर वह शादी की बात तय करते थे, फिर अचानक उन्हें पुलिस अधिकारी का फोटो लगे मोबाइल नंबर से कॉल कर यह बोला जाता था कि उनकी गाड़ी से किसी का एक्सीडेंट हो गया है और उन्हें समझौता करने के लिए रकम की जरूरत है। कई लोग उनके झांसे में आकर रकम ट्रांसफर कर देते थे।
—————————————
अब डीएम हरिद्वार के नाम से बनाई फर्जी आईडी…..
पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद साइबर ठग अपनी हरकतों से बजाने वाले नहीं हैं। एक तरफ पुलिस ने एसपी क्राइम कि फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने वालों को धर दबोचा तो दूसरी तरफ साइबर ठगों ने हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय की फर्जी आईडी भी बना डाली। जिससे एक बार और पुलिस में हड़कंप मच गया। अब पुलिस जिलाधिकारी की फर्जी आईडी बनाने वालों की तलाश में जुट गई है।
————————————–
बरामद माल….
1. कुल 08अदद मोबाइल फोन।
2.02आधार कार्ड।
3. 02पैन कार्ड।
4.06ए टी एम कार्ड।
5.27 फर्जी सिम कार्ड।
6.02चेक बुक।
———————————-
पुलिस टीम….
1- रमेश तनवार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2-उ0नि0अशोक सिरसवाल कोतवाली रानीपुर
3.उप निरीक्षक समीप पाण्डेय कोतवाली रानीपुर
4- का0विपिन शर्मा
5-का0कर्म सिंह
—————————–
CIU टीम……
1. नरेंद्र बिष्ट एसओजी प्रभारी निरीक्षक
2. उपनिरीक्षक रणजीत तोमर एसओजी प्रभारी हरिद्वार
3.का0नरेन्द्र
4.का0वसीम
5.का0उमेश