सेल्फी खींच रहे तीन युवक गंगा में बहे, एक को सिपाही ने बचाया..
पंच👊नामा-रुड़की: सुबह तड़के सोलानी पार्क स्थित गंगनहर किनारे कुछ युवक सेल्फी खींच रहे थे तभी एक युवक का पैर फिसल गया और वह गंगनहर में जा गिरा, जिसे बचने के लिए अन्य दो युवक भी नहर में कूद पड़े, तभी पानी के तेज बहाव में तीनों युवक डूबने लगे।
इसी दौरान सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले रुड़की कोतवाली में तैनात कांस्टेबल रधुवीर सिंह को राहगीरों से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ युवक गंगनहर में डूब रगे है, सूचना का संज्ञान लेते हुए तत्काल कांस्टेबल रघुवीर मौके पर पहुँचे और डूबने वाले युवकों को बचाने के भरसक प्रयास किया।
इनमे से एक युवक पानी की दलदल में फंसा हुआ था, जो जीने की उम्मीद खो चुका था, रधुवीर सिंह ने बहुत कम समय मे रस्सियों का इंतेज़ाम किया और दिलासा देते हुए दलदल में फसा युवक रोहित आहूजा निवासी सहारनपुर को कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकाल लिया, जबकि दो अन्य युवक मोहित आहूजा व मोहित सचदेवा निवासी सहारनपुर पानी के तेज बहाव में बह गए।
जिनकी तलाश कोतवाली पुलिस व एसडीआरएफ की टीम सर्च अभियान चलाकर कर रही है। कांस्टेबल के अदम्य साहस और ततपरता पूर्वक की कार्यवाही की उच्चाधिकारियों व मौजूद लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।