पंच👊नामा
सुल्तान, हरिद्वार: नामांकन कर चुके प्रत्याशियों के लिए सोमवार को नाम वापसी का दिन है। हरिद्वार जिले की कई सीटों पर बागी होकर ताल ठोकने वाले प्रत्याशी ही भाजपा, कांग्रेस और बसपा के गले की फांस बने हुए हैं। तीनों ही पार्टी के नेता और प्रत्याशी उन्हें मनाने में जुटे हैं, लेकिन कोई भी बागी पीछे हटने को तैयार नहीं है। हालांकि अभी रात बाकी है और बागियों को मनाने की कोशिशें भी जारी है, देखना होगा कि बागियों की मान मनौव्वल कामयाब हो पाती है या फिर बागी अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए रायता फैलाकर रहेंगे।
हरिद्वार जिले की 11 विधानसभा सीटों के लिए कुल 131 प्रत्याशियों ने नामांकन कराए थे। चार प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज हो गए। लिहाजा रविवार तक 127 प्रत्याशी मैदान में हैं। ज्वालापुर सीट पर कांग्रेस पार्टी से टिकट न मिलने पर एसपी सिंह इंजीनियर आजाद समाज पार्टी और बृजरानी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं। लक्सर सीट पर हाजी तस्लीम भी आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी हैं। वहीं, पिरान कलियर सीट पर भाजपा के बागी जयभगवान सैनी ने निर्दलीय ताल ठोकी है। जबकि बसपा से टिकट न मिलने पर भूरा प्रधान आजाद समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में कूदे हैं। तीनों ही पार्टियों के लिए उनके अपने ही सबसे ज्यादा मुसीबत खड़ी करते नजर आ रहे हैं। इसलिए पार्टी के नेता और प्रत्याशी इन सभी बागियों को मनाने में जुटे हुए हैं। देर रात तक उनकी मान मनौव्वल का काम चालू था और कोई भी बागी कदम पीछे हटाने को तैयार नहीं था।