
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांग्रेस ने लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। उत्तराखंड की तीन सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए गए। इनमें गढ़वाल संसदीय सीट से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, टिहरी सीट से पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला और अल्मोड़ा सीट से पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा को प्रत्याशी बनाया गया है।

लेकिन इसके साथ ही गणेश गोदियाल ने चुनाव लड़ने में असमर्थता व्यक्त की है। गणेश गोदियाल का कहना है कि उनके पास संसाधनों का अभाव है, ऐसे में वह चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि संसाधन युक्त व्यक्ति को पार्टी चुनाव लड़ाए।

वह अपनी ओर से चुनाव प्रचार में पूरा सहयोग करेंगे। वहीं, नैनीताल और हरिद्वार सीट पर अभी पेंच फंसा हुआ है। हरिद्वार सीट की ताजा अपडेट ये है कि यहां पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने बेटे विरेंद्र रावत को टिकट दिलाने की पुरजोर कोशिश में लगे हैं।

इधर, खानपुर सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को कांग्रेस का टिकट दिलाने के लिए प्रदेश के कई नेताओं ने जोर लगाया हुआ है। माना जा रहा है कि इसी कारण फिलहाल हरिद्वार सीट पर प्रत्याशी फाइनल नहीं किया गया है।

दूसरी तरफ पौड़ी गढ़वाल सीट से प्रत्याशी घोषित किए गए गणेश गोदियाल के चुनाव लड़ने से इनकार करने से भी पार्टी पशोपेश में आ गई है। जबकि गोदियाल के नाम पर पिछले दिनों नई दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सहमति बन चुकी थी।

हालांकि, पार्टी के सूत्र बताते हैं कि गोदियाल को चुनाव लड़ाने के लिए राजी कर लिया जाएगा। हरिद्वार व पौड़ी सीट पर भाजपा के टिकटों को लेकर भी संशय के बादल अभी छंट नहीं पाए हैं। हरिद्वार सीट पर छात्रवृत्ति घोटाले के एक आरोपित ने भी टिकट के लिए ताल ठोक दी है। इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं।