पंच👊नामा…..✍️…..
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
—————————————-
लक्ष्य पाने के लिए भगवान राम के बताए मार्ग पर चले:-देशप्रेमी…
रूड़की: भगवान श्रीराम के चरित्र से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिये, क्योंकि भगवान राम के बताये मार्ग पर चलकर ही हम सब अपने जीवन में आनन्द प्राप्त कर सकते है। ये विचार खंजरपुर स्थित रामलीला के मंच पर वरिष्ठ पत्रकार जगदीश शर्मा देशप्रेमी ने व्यक्त किये। खंजरपुर स्थित श्री कृष्ण रामलीला के मंच पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे देशप्रेमी ने कहा कि भगवान राम का जीवन चरित्र पूरे विश्व के लिये एक उदाहरण है। उनके बताये मार्ग पर चलकर ही हम अपने जीवन का लक्ष्य प्राप्त कर सकते है। सवर्प्रथम रामलीला में आरती के पश्चात रामलीला समिति के अध्यक्ष अशोक राणा व महामन्त्री अमित अग्रवाल ने पत्रकार देशप्रेमी को स्मृति चिन्ह देकर व उन्हें पगडी पहनाकर उनका अभिनन्दन किया। रामलीला में सीता हरण, भगवान राम-जटायू संवाद तथा सुग्रीव मिलन आदि का मंचन किया गया। इस दौरान रामलीला में नमन गुप्ता, अशोक कुमार, सुहेब मलिक, विजय कुमार व सुरेन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।
—————————————-
बुध बाजार से अज्ञात चोर ने किया मोबाइल पर हाथ साफ…
रूड़की: बुधबाजार से अज्ञात चोर ने कपडे खरीद रहे एक व्यक्ति का मोबाइल फोन उडा लिया, इस बाबत पीडित व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, पुलिस ने शक के आधार पर एक सन्दिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। घटना की बाबत प्रशिक्षु सीओ अंकित कंडारी ने बताया कि आज सुबह सिडकुल हरिद्वार में नौकरी करने वाला मंगेश कुमार निवासी लखीमपुर खीरी अपनी पत्नि के साथ गंगनहर किनारे लगने वाले बुध बाजार में कपडों की खरीदारी कर रहा था। इसी दौरान किसी चोर ने उसका मोबाइल फोन चुरा लिया। पुलिस ने वहां मौजूद एक सन्दिग्ध को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।