पंच👊नामा- पिरान कलियर: बुरी बलाओं से महफूज होने के लिए दरगाह शरीफ की शरण मे बड़ी तादाद में जायरीन पहुँचे, जहां उन्होंने दरबार-ए-साबरी में अपनी-अपनी हाज़िरी लगाई और मन्नते मुरादे मांगी। ब्रस्पतिवार और शुक्रवार को पिरान कलियर में जायरीनों का मेला लगा रहा। भारी भीड़ के कारण जायरीनों को असुविधाओं का सामना भी करना पड़ा, वही कलियर के बाजार जायरीनों की भीड़ से गुलजार नजर आए।
आस्था की नगरी पिरान कलियर में विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक में बड़ी दीपावली के दिन जुमेरात पड़ने के चलते जायरीनों का सैलाब उमड़ पड़ा। जायरीनों की भारी भीड़ के चलते पिरान कलियर में मेले के बाद फिर से दो दिन का मेला नजर आया। कुछ लोगो का मानना है कि दीपावली के दिन जादू टोना करने वाले सक्रिय हो जाते है जिससे बचने के लिए लोग दरगाह शरीफ की शरण मे आ जाते है, लोगो का मानना है कि यहां आकर वह तमाम बलाओं से महफूज हो जाते है। जायरीनों की भीड़ का मुख्य कारण ब्रस्पतिवार को पढ़ने वाली बड़ी दीपावली भी रही।