अपराधदेहरादून

पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी के साथ रची साजिश, शराब में मिलाकर पिलाई चूहे मारने की दवा..

हत्या को हादसे का रूप देकर खुद लिखाई गुमशुदगी, पुलिस ने किया दूध का दूध पानी का पानी, कातिल पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार, (देखें वीडियो)..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: डोईवाला क्षेत्र में युवक की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। गूलर घाटी में नदी किनारे मिला शव किसी दुर्घटना का नहीं, बल्कि एक सोची-समझी हत्या का शिकार निकला। पुलिस जांच में पता चला कि मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति को चूहे मारने की दवा मिलाकर शराब पिलाई और फिर उसका सिर पकड़कर नदी में डुबो दिया। हत्या के बाद दोनों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर गहराई से जांच की गई, जिसमें पूरे हत्याकांड की परतें खुल गईं।
————————————–
पहले हत्या, फिर गुमशुदगी…1 जुलाई को उज्ज्वल कॉलोनी, गूलर घाटी रोड, बालावाला निवासी हेमलता ने डोईवाला कोतवाली में तहरीर दी थी कि उसका पति नरेंद्र सिंह 28 जून से लापता है। उसी दिन गूलर घाटी नदी में एक अज्ञात शव बरामद हुआ, जिसकी शिनाख्त नरेंद्र सिंह के रूप में हुई। मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल की गहराई से जांच शुरू की।
————————————–
पत्नी और पड़ोसी के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग…जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि हेमलता का पड़ोसी गुफरान के साथ प्रेम संबंध था। मोहल्ले वालों के बयान और तकनीकी साक्ष्य इस ओर इशारा कर रहे थे। पुलिस ने गुफरान को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उसने हत्या की पूरी साजिश उगल दी।
————————————–
ऐसे रची गई हत्या की साजिश….गुफरान ने बताया कि नरेंद्र को उनके संबंधों की जानकारी हो गई थी और वह अक्सर अपनी पत्नी से मारपीट करता था। इससे परेशान होकर दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 28 जून को गुफरान ने नरेंद्र को नदी किनारे शराब पीने के बहाने बुलाया। शराब में चूहे मारने की दवा मिलाकर पिलाई और जब नशा हावी हुआ तो नरेंद्र को पानी में डुबोकर मार डाला। बाद में शव को नदी में बहा दिया और तीन दिन बाद हेमलता ने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई ताकि शक न हो।
————————————–
दोनों आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गए….डोईवाला पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ थाना डोईवाला में मुकदमा संख्या 186/25 अंतर्गत धारा 103(1)/238/61(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
————————————–
जांच टीम में ये अधिकारी रहे शामिल…..निरीक्षक कमल कुमार लुंठी (प्रभारी, कोतवाली डोईवाला)
व0उ0नि0 विनोद सिंह राणा
उ0नि0 रघुवीर कपरवाण (चौकी प्रभारी हर्रावाला)
म0उ0नि0 भावना
अ0उ0नि0 प्रेम सिंह बिष्ट
कां. दिनेश रावत, रविंद्र टम्टा, तरुण चौहान, सुरेंद्र सिंह, सलेकचंद, सुमित कुमार, म. कां. बबीता। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने हत्या की गुत्थी सुलझाने वाली पुलिस टीम को शाबाशी दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »