अपराधहरिद्वार

44 लाख के लोन से छुटकारा पाने के लिए जीवन संगिनी को गंगनहर में धक्का देकर उतारा मौत के घाट, दोस्त बना मददगार..

क्राइम सीरियल "सीआईडी" देखकर रची खौफनाक साजिश, फिर भी कानून की नजरों से बचने में रहे नाकाम, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर खोला राज़..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
जगदीश शर्मा देशप्रेमी, रुड़की: टीवी सीरियल “सीआईडी” देखकर पत्नी के कत्ल की साजिश रचने वाले आरोपी पति और उसके सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया।

फाइल फोटो

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने इस खौफनाक वारदात का खुलासा करते हुए बताता की बैंक लोन माफ कराने और प्रेम संबंध के बीच आरही दिक्कत को दूर करने के लिए आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्या को एक्सीडेंट का रूप दिया गया।पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया पुलिस कंट्रोल रूम 112 के माध्यम से सात फरवरी की रात कोतवाली मंगलौर को सूचना मिली कि नहर पटरी नसीरपुर में एक दुर्घटना हुई है, जिसमें महिला नहर में डूब गई है और एक व्यक्ति डूबने से बच गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य किए शुरू किया।

फाइल फोटो

इस घटना को संदिग्ध बताते हुए नहर में बही मृतका के पिता ने अपने दामाद और अन्य पर साजिश रच कर विवाहिता को गंगनहर में धक्का देकर हत्या के सम्बंध में मुकदमा दर्ज कराया।शिकायत का संज्ञान लेते हुए मामले की गहरी पड़ताल करने और हकीकत सामने लाने के निर्देश दिए गए। खुलासे के लिए गठित टीम ने पूरे मामले की पड़ताल की तो सामने आया कि मृतका के नाम पर 44 लाख रुपए का बैंक लोन था। आरोपी पति अतेंद्र ज्वालापुर में आटा चक्की उद्योग का कार्य करता है। इस कार्य के लिए मृतका के नाम पर 44 लाख रुपए का लोन लिया गया था। आरोपित पति का बैंक में काम कर रही महिला के साथ हरिद्वार में अवैध संबंध भी सामने आया है।

फाइल फोटो

आरोपी पति को बैंक जाकर पता चला कि मरने के बाद लोन माफ हो जाता है। मामला पता चलते ही योजनाबद्ध तरीके से मृतका को शराब पीने की आदत डाली गई। घटना के दिन मृतका को धोखे से काफी शराब पिलाकर जबरदस्ती वेगनआर मे डालकर हरिद्वार लाया गया। दूसरा आरोपी जो आटा चक्की में काम करता है उसे 5 लाख देने का वायदा किया गया, जो मोटरसाइकिल पर पीछे-पीछे आ रहा था।

फाइल फोटो

दोनों ने रास्ते में मृतका को दोबारा शराब पिलाई और फिर नहर पटरी नसीरपुर के पास धकेल दिया। मोटरसाइकिल को नहर में डालकर पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए एक्सीडेंट की प्लानिंग भी की गई और डायल 112 व 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई, जिससे मृतका को रास्ते से हटाकर प्रेम के दरवाजे भी खोले जाएं और लोन भी माफ हो जाए। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया दोनों आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। लोन निपटाने और प्रेमिका से और ज्यादा ताल्लुकात बढ़ाने के लिए की गई इस वारदात को जनता के सामने लाते हुए पुलिस टीम ने कार में छूट रखी मृतका की टोपी को भी आरोपी पति की निशानदेही पर नहर पटरी से बरामद किया। पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि हत्या किए जाने का आइडिया टीवी सीरियल सीआईडी देखने के बाद आया था। नहर में मृतका के शव की तलाश की जा रही है।
—————————————-
विवरण पकड़े गए आरोपित…..
1. अतेंद्र पुत्र सत्य प्रकाश निवासी ग्राम झडका थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश
2. अजय प्रकाश उर्फ रवि पुत्र भानु प्रकाश निवासी उपरोक्त
—————————————-
बरामद माल….
1. मृतका की टोपी
2. मृतका का पिट्ठू बैग
3. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल मय हेलमेट
4. घटना में प्रयुक्त वेगनआर
—————————————-
पुलिस टीम….
1. प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा
2. वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र राठी
3. उप निरीक्षक नवीन चौहान
4. उप निरीक्षक मनोज कठैत
5- उप निरीक्षक रघुवारी सिह रावत
6. अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी
7. हेड कांस्टेबल शूरवीर
8. हेड कांस्टेबल विकास
9. कांस्टेबल अरुण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!