हरिद्वार

बड़े ठेके लेने के लिए बड़ी हैसियत वाले बन गए “छोटे ठेकेदार..

फर्जी हैसियत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
पिरान कलियर: ठेकों में पारदर्शिता और बिगड़ी व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए दरगाह प्रबन्धनतंत्र ने ऑनलाइन ठेका प्रक्रिया शुरू की है। जिसके तहत करोड़ो के ठेकों की नीलामी ऑनलाइन टेंडर के माध्यम से की जाएगी। लेकिन प्रशासन से दो कदम आगे चलने वाले ठेकेदार ऑनलाइन ठेकों में भी अपना उल्लू सीधा करने से नही चूक रहे है। सूत्र बताते है कि टेंडर प्रक्रिया में कुछ छोटे ठेकेदारों ने फर्जी हैसियत का इस्तेमाल कर बड़े ठेकों में भाग लिया है, यदि ऐसे किया गया है तो ये साफतौर अधिकारियों को गुमराह कर धोखाधड़ी का मामला है, जिसकी जांच होना बेहद जरूरी है।
आस्था की नगरी पिरान कलियर में विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक व अन्य वक्फ दरगाहों के वार्षिक ठेकों को नीलाम करने की प्रक्रिया चल रही है। इस बार तमाम ठेकों को ऑनलाइन निकाला गया है। इससे पूर्व इन ठेकों को बोली के हिसाब छोड़ा जाता था, जिसमे ठेकेदारों द्वारा मोटी रकम की पोल कर ली जाती थी, और दरगाह की आय को नुकसान होता था, इसके अलावा ठेका प्रक्रिया में कई तरह से सवाल भी उठते थे जिसको लेकर दरगाह प्रबन्धनतंत्र ने ठेकों को ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत निकाला है। लेकिन बिडम्बना देखिये इसमे में भी कुछ शातिर ठेकेदार गोलमाल करने से बाज नही आए। ठोस सूत्रों से जानकारी मिली है कि कुछ छोटे ठेकेदारों ने बड़े ठेकों पर फर्जी हैसियत का इस्तेमाल किया है। ठेकों की रकम से कम हैसियत वाले ठेकेदार यदि इन ठेकों को पाने में कामयाब होते है तो यक़ीनन उनसे पैसा वसूलने में दिक्कतें आ सकती है। बहरहाल ये जांच का विषय है दरगाह प्रशासन को चाहिए कि ऐसे हैसियतमंद ठेकेदारों की हैसियत की जांच की जाए, ताकि आने वाले समय मे परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!