अपराधहरिद्वार

बेटे की हत्या का बदला लेने के लिए पिता बना कातिल, सुपारी देकर रचाई खौफनाक साजिश..

मंगलौर पुलिस ने 48 घंटे में किया ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, 4 लाख में हुआ था हत्या का सौदा..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
रुड़की: मंगलौर पुलिस ने अपनी तेज़ तर्रार कार्रवाई से एक पेचीदा ब्लाइंड मर्डर केस को महज़ 48 घंटे के भीतर सुलझा लिया। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने मंगलौर कोतवाली में हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि इस निर्मम हत्या के पीछे बेटे की मौत का बदला लेने की खौफनाक साजिश थी। मामले में पुलिस ने मुख्य षड्यंत्रकर्ता समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। इस सफलता पर आईजी रेंज और एसएसपी हरिद्वार ने पुलिस टीम के लिए इनाम की घोषणा की है।
—————————————
झबीरण गांव में खून से लथपथ मिली लाश…..दो दिन पहले सुबह तड़के मंगलौर पुलिस को सूचना मिली कि झबीरण जट गांव के श्मशान घाट के पास एक खून से लथपथ शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच की, तो मृतक की पहचान अंकित (26) पुत्र सहंसरपाल निवासी झबीरण मंगलौर के रूप में हुई। पुलिस रिकॉर्ड खंगाला गया, तो सामने आया कि अंकित कपिल हत्याकांड में जेल जा चुका था और हाल ही में जमानत पर बाहर आया था। गांव में चाकू से गोदकर की गई यह नृशंस हत्या सनसनीखेज बनी हुई थी। ग्रामीणों में दहशत थी, और पुलिस पर जल्द खुलासे का दबाव बढ़ गया।
—————————————
मौके पर पहुंचे एसएसपी, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए अहम सुराग…….हत्या की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल खुद मौके पर पहुंचे। उनके साथ एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, सीओ मंगलौर विवेक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। फॉरेंसिक टीम ने मौके से भौतिक और वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए। घटना को अंजाम देने का तरीका देखकर पुलिस को शक हुआ कि यह हत्या किसी गहरी दुश्मनी का नतीजा हो सकती है। इसके बाद तकनीकी सहायता के लिए सीआईयू रुड़की को लगाया गया और जल्द से जल्द मामले के खुलासे के निर्देश दिए गए।
—————————————
टीम वर्क से हुआ खुलासा, तीन गिरफ्तार, दो फरार….मंगलौर सीओ विवेक कुमार ने के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो तरह से जांच शुरू की— एक टीम ने स्थानीय मुखबिरों और संदिग्धों पर नजर रखी, जबकि दूसरी टीम ने डिजिटल सबूत इकट्ठा किए। जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, एक खौफनाक साजिश सामने आई। पुलिस टीम ने हत्याकांड में तीन आरोपियों को दबोच लिया, जिनमें संजय सैनी (मृतक कपिल का पिता) दीपांशु (सुपारी किलर) व विकास उर्फ विक्की (अपराधी प्रवृत्ति का युवक) शामिल है। पुलिस ने इनके कब्जे से कत्ल में इस्तेमाल चाकू, मृतक की जैकेट और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की।
—————————————
बेटे की हत्या का बदला, 4 लाख में दी थी सुपारी….मामले की तह तक जाने पर पुलिस को पता चला कि मृतक अंकित, कपिल हत्याकांड का आरोपी था और कुछ समय पहले जमानत पर छूटा था। लेकिन इस बीच, कपिल के पिता संजय सैनी के दिल में बदले की आग धधक रही थी। गांव में अंकित को बार-बार देखने से संजय का गुस्सा बढ़ता गया और उसने दीपांशु, विकास, अमन और रोहित से 4 लाख में हत्या की सुपारी तय कर ली। इसमें से 4000 रुपये एडवांस दिए गए थे।
—————————————
पहले नशा कराया, फिर चाकुओं से गोद डाला….

फाइल फोटो: शांति कुमार गंगवार (प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर)

कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने बताया 19 फरवरी की रात, योजना के तहत अंकित को नशे की हालत में लाया गया। जब वह पूरी तरह बेसुध हो गया, तो आरोपियों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार किए और उसे मरा समझकर फरार हो गए। इस हत्याकांड में शामिल अमन और रोहित अभी फरार हैं। पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
—————————————
गिरफ्तार आरोपियों की डिटेल और आपराधिक रिकॉर्ड…1:- विकास उर्फ विक्की – इससे पहले चोरी, लूट और गैंगस्टर एक्ट में कई केस दर्ज
2:- दीपांशु – 5वीं पास, पेशेवर अपराधी
3:- संजय सैनी – 12वीं पास, कपिल का पिता, मुख्य षड्यंत्रकर्ता
—————————————
बरामद सामान…
1:- कत्ल में इस्तेमाल चाकू – 02
2:- मृतक की जैकेट
3:- वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल
—————————————
पुलिस टीम को मिला इनाम….मंगलौर पुलिस की इस सफलता पर आईजी रेंज ने 15000/- और एसएसपी हरिद्वार ने 5000/- इनाम देने की घोषणा की है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा— “हत्या के इस मामले में मंगलौर पुलिस ने बेहद कम समय में शानदार काम किया है। उन्होंने टीम के सभी सदस्य को शाबाशी दी।
—————————————
पुलिस टीम के सदस्य…प्रभारी निरीक्षक – शांति कुमार, उपनिरीक्षक – रफत अली, मुनब्बर हुसैन, संजीव चौहान, ध्वजवीर सिंह, नवीन चौहान, नीरज रावत, मनोज कठैत, कांस्टेबल टीम – माजिद, श्याम बाबू, मोहन, अरविंद, पंकज, पप्पू कश्यप, फरीद समेत सीआईयू रुड़की टीम से उपनिरीक्षक – संजय पुनिया कांस्टेबल – चमन, महिपाल, राहुल व फॉरेंसिक टीम से विनय भट्ट, कांस्टेबल अर्जुन पाल, सीएमपी अक्षय कुमार शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!