युवाओं को बताए नशे के नुकसान, साइबर ठगी से किया सावधान..
सप्तऋषि पुलिस चौकी में लगी चौपाल, युवाओं को किया जागरुक..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर सोमवार को सप्तऋषि पुलिस चौकी में चौपाल लगाई गई। जिसमें चौकी प्रभारी आशीष नेगी ने आमजन, खासतौर पर युवाओं को नशे से जागरुक करते हुए भविष्य में होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई। इस दौरान नशा मुक्त समाज की शपथ भी दिलाई गई।

शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चौपाल कार्यक्रम के तहत सप्तऋषि पुलिस चौकी में चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों, युवाओं ने भाग लिया। चौकी प्रभारी आशीष नेगी ने सभी को नशे से जागरुक किया। साथ ही साइबर ठगी के नए-नए तरीकों की जानकारी देते हुए सावधान किया गया।
उन्हें बताया गया कि फोन पर लोन का झांसा देकर ओटीपी मतांगने वालों से सतर्क रहें। गुमनाम नंबर से आने वाली कॉल से बचकर रहें। यातायात नियमों का पालन करने के लिए भी प्रेरित किया गया।