“साबिर पाक के उर्स में अक़ीदत का समां: हरीश रावत व अखिलेश यादव की ओर से पेश की गई अक़ीदत की चादर, अमन-चैन की मांगी दुआं..

पंच👊नामा-ब्यूरो
पिरान कलियर : हज़रत साबिर पाक रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स के मौके पर शनिवार को दरगाह ए मखदूम में आस्था और अकीदत का खास नज़ारा देखने को मिला। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से अलग-अलग चादरें पेश कर अमन-चैन और मुल्क की सलामती की दुआएं मांगी गईं।
हरीश रावत की ओर से भेजी गई चादर उनके ओएसडी सैय्यद कासिम, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राव अफाक अली और दरगाह से गहरे जुड़ाव रखने वाले छम्मन पीरजी लेकर दरबार में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने फूल और चादर पेश कर उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा में प्रभावित लोगों की सलामती और राहत की भी दुआ मांगी।
इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की ओर से भी चादर पेश की गई। उनकी ओर से सहारनपुर देहात से विधायक आशु मलिक, वरिष्ठ सपा नेता मौसम अली समेत पार्टी कार्यकर्ता दरगाह शरीफ पहुंचे और अक़ीदत के फूल व चादर पेश की।
इस मौके पर सूफी राशिद अली ने विशेष दुआ कराई और दस्तारबंदी भी अदा की। चादर पेश करने वालों ने कहा कि उन्हें साबिर पाक रहमतुल्लाह अलैह के दरबार से गहरी आस्था है, और हर साल यहां आकर उनकी रूहानी तसल्ली मिलती है।
दरगाह शरीफ में यह आयोजन पूरी श्रद्धा और भाईचारे के माहौल में संपन्न हुआ, जहां देश-प्रदेश की सलामती और अमन-ओ-शांति की दुआएं की गईं।