अपराधहरिद्वार

“श्यामपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी का 24 घंटे में खुलासा, दो अन्तर्राज्यीय शातिर दबोचे..

पुलिस ने बरामद किए दो ट्रैक्टर, दो ट्रॉलियां और एक बाइक..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: श्यामपुर थाना क्षेत्र में हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी की गुत्थी पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा ली। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों को दबोच लिया, जिनके कब्जे से दो ट्रैक्टर, दो ट्रॉलियां और चोरी की वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। फरार एक वांछित की तलाश जारी है।पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि 12 अगस्त को ग्राम कांगड़ी निवासी शिव कुमार ने थाना श्यामपुर में तहरीर दी थी कि उनका स्वराज 744 ट्रैक्टर व ट्रॉली अज्ञात चोर उड़ा ले गए। मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। एसएसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने सुरागरसी व पतारसी के दो संदिग्धों को टांटवाला नहर पटरी के पास रसियाबाद जंगलों से दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने श्यामपुर और कोतवाली रानीपुर क्षेत्र से ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करने की बात कबूल की। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मौके से एक नीले-सफेद रंग का स्वराज 744 FE ट्रैक्टर, एक लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर (बिना नंबर प्लेट), दोनों की ट्रॉलियां और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की।पकड़े गए आरोपियों की पहचान पंकज सैनी (24) निवासी अमरोहा, उ.प्र. और दिव्यांशु कुमार (23) निवासी बिजनौर, उ.प्र. के रूप में हुई है। तीसरा आरोपी विकास उर्फ विक्की निवासी मुरादाबाद, उ.प्र. फरार है, जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।पुलिस टीम में शामिल रहे….. थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, व0उ0नि0 मनोज रावत, उ0नि0 देवेंद्र सिंह तोमर (प्रभारी चौकी चण्डीघाट), उ0नि0 गगन मैठाणी (प्रभारी चौकी लालढांग), म0उ0नि0 अंजना चौहान, अ0उ0नि0 मौ0 इरसाद, हे0का0 बृजमोहन सिंह, का0 राहुल देव, का0 राजवीर सिंह चौहान, का0 अनिल रावत, का0 सुशील चौहान और का0 वसीम (एसओजी)। स्थानीय लोगों ने शत-प्रतिशत वाहन रिकवरी पर श्यामपुर पुलिस की सराहना करते हुए टीम के जज्बे की प्रशंसा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »