हरिद्वार

कांवड़ मेले के मद्देनजर शहर में 18 फरवरी तक ट्रैफिक प्लान लागू..

भारी वाहनों रोडवेज बसों के लिए अलग-अलग यातायात प्लान, देखें व्यवस्था..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कावड़ मेले की व्यवस्थाओं के मद्देनजर ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। जो 18 फरवरी तक लागू रहेगा।

फाइल फोटो

यात्रियों को हरिद्वार पहुँचने और अपने गंतव्य तक जाने के लिए परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए रुट प्लान लागू किया गया है।

फाइल फोटो

1:- हरिद्वार/सिडकुल से बिजनौर, नजीबाबाद, मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहनों का रूट….
बहादराबाद- रूड़की – पुरकाजी – मुजफ्फरनगर- जानसठ – मीरापुर बिजनौर (वापसी इसी मार्ग से)
——————–
2:- देहरादून/ऋषिकेश से बिजनौर, नजीबाबाद, मुरादाबाद जाने वाले भारी वाहनों का रूट….
देहरादून/ऋषिकेश- मोहण्ड चौकी – बिहारीगढ़- सहारनपुर- देवबंद- बागोवाली चौराहा- भोपा बाईपास ओवर ब्रीज- बिलासपुर कट जानसठ- मीरापुर- मोंटी तिराहा- बिजनौर (वापसी इसी मार्ग से)
——————
3- हरिद्वार से बिजनौर, नजीबाबाद की ओर जाने वाले छोटे वाहनों का रूट….
सिंहद्वार चौक- जगजीतपुर – फेरूपुर- लक्सर- बालावाली – मण्डावर – बिजनौर (वापसी इसी मार्ग से)
——————
4- देहरादून/ऋषिकेश से बिजनौर, नजीबाबाद, मुरादबाद जाने वाले छोटे वाहनों का रूट….
नेपालीफार्म – रायवाला भूपतवाला- रोड़ीबेलवाला- आनन्दवन समाधी कट से फ्लाई ओवर के ऊपर ऋषिकुल हाईवे- सिंहद्वार चौक- जगजीतपुर – फेरूपुर- लक्सर- बालावाली- मण्डावर – बिजनौर (वापसी इसी मार्ग से)
——————–
5- देहरादून / ऋषिकेश से हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट व पार्किंग….
नेपाली फार्म तिराहा – रायवाला – भूपतवाला दूधाधारी तिराहा (लालजीवाला पार्किंग)
———————-
6- नजीबाबाद की ओर से हरिद्वार आने वाले वाहनों का रूट व पार्किंग….
चिड़ियापुर – श्यामपुर – 4.2 डावर्यजन (गौरीशंकर/ नीलधारा पार्किंग)
———————-
7- दिल्ली की ओर से हरिद्वार आने वाले वाहनों का रूट व पार्किंग…..
दिल्ली- मेरठ- मुजफ्फरनगर- नारसन- मंगलौर- कोर कालेज बहादराबद- हरिद्वार (पार्किंग- अलकनन्दा दीनदयाल, पंतद्वीप चमकादड़ टापू )
———————
8- पंजाब हरियाणा की ओर से हरिद्वार आने वाले वाहनों का रूट व पार्किंग….
पंजाब/ हरियाणा- सहारनपुर- मण्डावर भगवानपुर – सालियर- बिजौली चौक से NH344 होते
हुए नगला इमरती कोर कालेज बहादराबाद बाईपास हरिद्वार (पार्किंग -अलकनन्दा दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू )
—————————————
रोडवेज बसों हेतु यातायात प्लान…..
1- देहरादून से हरिद्वार आने वाली रोडवेज बसों को मोतीचूर पार्किंग में पार्क किया जायेगा। (वापसी इसी मार्ग से)
—————-
2- देहरादून से दिल्ली, मेरठ व मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाली रोडवेज की बसें डाटकाली
मंदिर – मोहण्ड – बिहारीगढ़ होते हुए जायेगी। (वापसी इसी मार्ग से)
—————–
3 – देहरादून/ऋषिकेश से नजीबाबाद जाने वाली रोडवेज की बसें नेपालीफार्म – रायवाला – हरिद्वार सिंहद्वार – जगजीतपुर – फेरूपुर – सुल्तानपुर- लक्सर- बालावाली – बिजनौर- नजीबाबाद (वापसी इसी मार्ग से)
——————
4- दिल्ली/मेरठ से हरिद्वार आने वाली रोडवेज की बसें अपने निर्धारित मार्ग से आकर रोडवेज बस स्टेशन में पार्क होगी।
———————
5- पंजाब/ हरियाणा की ओर से आने वाली रोडवेज की बसें अपने निर्धारित मार्ग में चलेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!