ट्रैफिक नियमों का पालन करने वालों को यातायात पुलिस ने दिया गुलाब का फूल..
सड़क सुरक्षा माह के तहत जन जागरूकता अभियान, पुलिस और डिजिटल वॉलिंटियर्स ने मिलकर किया जागरूक..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत हरिद्वार में यातायात जनजागरूकता अभियान के तहत नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल व ट्रैफिक पम्पलेट देकर सम्मानित किया गया। साथ ही स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए यातयात से सम्बंधित प्रश्न पूछे गए, सही उत्तर देने वाले छात्रों की हौंसला अफजाई की गई। दरअसल निदेशालय यातायात के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात के आदेश अनुसार यातायात पुलिस हरिद्वार से अपर उप निरीक्षक यातायात प्रदीप कुमार सिंह, नवनीत त्यागी, आरक्षी सिकंदर ट्रैफिक/डिजिटल वालंटियर राजकुमार वाधवा, एडवोकेट रीमा शाहीम ने संयुक्त रूप से
रानीपुर मोड़ हरिद्वार पर यातायात जन जागरूकता के तहत यातायात के प्रति जागरूक एवं यातायात के नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को उनके यातायात के प्रति समर्पण के भाव को देखते हुए गुलाब का फूल एवं ट्रैफिक पंपलेट देकर सम्मानित किया गया। जिसको मौके पर मौजूद लोगों ने खूब सराहा।
यातायात जागरूकता शिक्षा का एक महत्वपूर्ण पहलू है जो छात्रों को सड़कों पर सुरक्षित रूप से चलने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करता है। इसके महत्व को पहचानते हुए क्रीसेंट पब्लिक स्कूल गुघाल रोड ज्वालापुर हरिद्वार में छात्रों के लिए एक व्यापक यातायात जागरूकता कार्यक्रम हरिद्वार यातायात पुलिस विभाग ने आयोजित किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र एवं छात्रों को यातायात के प्रति जागरुक व जिम्मेदार व्यवहार पैदा करना है, क्योंकि यह बच्चे हमारे कल का भविष्य है। कार्यक्रम में बच्चों को यातायात नियमों और विनियमों की गहनता के बारे में समझाया गया।
इसमें वाहन चलाते समय या सड़क पार करते समय मोबाइल फोन के उपयोग से जुड़े जोखिमों के बारे में भी संबोधित किया गया और वाहन चलाते समय जिम्मेदारी पूर्ण व्यवहार करने को बढ़ावा दिया गया।
इस कार्यक्रम ने नागरिक उत्तरदायित्व की भावना पैदा करने में मदद की। अपर उप निरीक्षक यातायात प्रदीप सिंह ने विद्यालय के विद्यार्थियों व अध्यापकों को संबोधित किया।
सीपीयू विभाग के हेड कांस्टेबल गोपाल वॉलिंटियर ट्रैफिक/ डिजिटल वॉलिंटियर रीमा शाहीम एडवोकेट, राजकुमार वाधवा विद्यालय के उप प्रधानाचार्य असलम खान ने भी अपने-अपने विचार यातायात के संबंध में रखें।
यातायात पुलिस अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किए और छात्रों से यातायात से संबंधित प्रश्न पूछे गए, प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर दिए जाने के उपरांत छात्रों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया।
बच्चों के लिए यातायात जागरूकता कार्यक्रम एक व्यापक पहल है जिसे छात्रों को जिम्मेदार सड़क व्यवहार के महत्व पर शिक्षित करने के लिए डिजाइन किया गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के बीच सड़क सुरक्षा और जिम्मेदार नागरिकता की संस्कृति को बढ़ावा देना है।
हमारा मानना है कि इस पहल के माध्यम से छात्र न केवल सड़कों पर सुरक्षित रूप से आवाजाही करने के लिए बेहतर ढंग से सुसज्जित होंगे, बल्कि एक सुरक्षित और अधिक जिम्मेदार समाज के निर्माण में भी योगदान देंगे।
उपस्थित छात्रों ने सड़क सुरक्षा में अपना योगदान देने के लिए शपथ भी ली। अंत में विद्यालय के निर्देशक रिजवान अहमद ने यातायात पुलिस विभाग से आए सभी अधिकारियों का धन्यवाद किया। तथा प्रधानाचार्य एम. आर. अहमद ने कार्यक्रम का समापन किया।