
पंच👊नामा
रुड़की: पिरान कलियर थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी इमली खेड़ा के पास दरियापुर पेट्रोल पंप के निकट एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान फरमान पुत्र सुलेमान (उम्र 18 वर्ष), निवासी हल्लु माजरा के रूप में हुई है। जबकि घायल युवकों की पहचान कादिर पुत्र कुर्बान (उम्र 19 वर्ष) व अयान पुत्र रिजवान (उम्र 18 वर्ष) – दोनों निवासी हल्लु माजरा – के रूप में की गई है।
हादसे की सूचना मिलते ही थाना कलियर प्रभारी रविंद्र कुमार मय पुलिस टीम के तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस ने ट्रक और मोटरसाइकिल दोनों को कब्जे ।के ले लिया है। घटनास्थल पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसओ पिरान कलियर स्वयं फोर्स के साथ मौजूद रहे।