हरिद्वार

जाम से “त्राहि माम, क्यों फेल हो रहे इंतज़ाम, नब्ज ढूंढने बुलेट पर निकले कप्तान..

चीला मार्ग पर वन-वे ट्रैफिक से हरिद्वार में बढ़ी आफत, ज्वालापुर में हाइवे का ठेका बिगाड़ रहा व्यवस्था..

पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: वीकेंड पर जाम से इस बार फिर पूरा हरिद्वार त्राहि माम-त्राहि माम हो गया। हाइवे से लेकर संपर्क मार्गों पर जाम ने श्रद्धालुओं, यात्रियों और स्थानीय निवासियों को बेहाल कर दिया। रूट डायवर्जन, अतिरिक्त पार्किंग, भारी वाहनों की नो एंट्री जैसे तमाम इंतजाम करने के बावजूद आखिरकार यातायात व्यवस्था पटरी से क्यों उतर रही है, यह जानने के लिए एसएसपी अजय सिंह रविवार की दोपहर अधीनस्थों के साथ बाहर निकले। एसपी क्राइम व यातायात रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल व सीओ यातायात राकेश रावत के साथ एसएसपी ने हाइवे और संपर्क मार्गो पर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। अधीनस्थों के साथ विचार विर्मश कर अगले वीकेंड के लिए रणनीति भी बनाई। इस दौरान एसएसपी अजय सिंह ने दुपहिया वाहन पर सवार होकर जाम से सबसे ज्यादा प्रभावित उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र का मुआयना किया। रेलवे एसपी अजय गणपति भी उनके साथ शामिल रहे। दरअसल, उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र में निर्माणाधीन फ्लाइओवर यातायात में सबसे बड़ा रोड़ा बना हुआ है। पूरा उत्तरी हरिद्वार इस निर्माणाधीन फ्लाइओवर के कारण यात्रा सीजन में रात दिन की परेशानी झेल रहा है। लेकिन संबंधित विभाग या जनप्रतिनिधि इस समस्या को लेकर कतई गंभीर नहीं हैं।
—————————————-
“चीला मार्ग पर वन-वे से बढ़ी समस्या…….
हरिद्वार: चीला मार्ग पर ऋषिकेश की ओर से वन-वे यातायात व्यवस्था लागू करने से हरिद्वार में जाम हर सप्ताह आफत बनकर टूट रहा है। पूर्व में हरिद्वार से कुछ वाहनों को वाया चीला ऋषिकेश होेते हुए देहरादून भेज दिया जाता था। जिससे हरिद्वार-देहरादून हाइवे पर यातायात का दबाव कम हो जाता था। लेकिन कुछ समय से चीला मार्ग पर वन-वे ट्रैफिक चलाया जा रहा है। जिससे ऋषिकेश में तो जाम से आंशिक राहत मिली है, लेकिन हरिद्वार में यातायात व्यवस्था के प्राण निकलने जैसे हालात बन रहे हैं। चीला मार्ग पर दोनों तरफ से आवाजाही शुरू करने से हरिद्वार में हर सप्ताह लगने वाले जाम से काफी हद तक निपटा जा सकता है।
—————————————-
“ज्वालापुर में शराब का ठेका बना मुसीबत……
हरिद्वार: वीकेंड पर जाम के दौरान उत्तरी हरिद्वार की गलियां वाहनों से पैक हो जा रही हैं। समस्या से ज्वालापुर भी अछूता नहीं है। कई बार गूगल मैप के चक्कर में लोग शार्ट कट में अंदररूनी मार्गों में घुस रहे हैं। ज्वालापुर में हरिलोक तिराहा, सब्जी मंडी, सीतापुर अंडर पास, सराय अंडर पास के चारों तरफ भीषण जाम लग रहा है। हरिलोक तिराहे पर बना शराब का ठेका स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है। शाम होते ही ठेके के बाहर चोपाटी सजने लगती है। जिससे यातायात व्यवस्था तो बिगड़ ही रही है, साथ ही सड़क किनारे शराब पीने से माहौल भी खराब हो रहा है। स्थानीय लोग और संगठन कई बार ठेका शिफ्ट करने की मांग उठा चुके हैं, लेकिन पुलिस, प्रशासन व आबकारी विभाग इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है।
—————————————-
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि यात्रा सीजन और वीकेंड पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बाद भी जाम की समस्या बनी हुई है, व्यवस्था सुचारू करने के लिए और क्या-क्या सुधार किया जा सकता है, इसके लिए अधीनस्थों के साथ घूमकर निरीक्षण किया गया है। अगले वीकेंड के लिए कुछ और रणनीति बनाई जाएगी। बाहरी श्रद्धालुओं, यात्रियों, पर्यटकों और स्थानीय निवासियों से भी यह अपील की जाती है कि व्यवस्था का पालन करते हुए अपना सहयोग दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!