हरिद्वार

“क्वांटम यूनिवर्सिटी में युवा आपदा मित्रों का प्रशिक्षण जारी, दूसरे दिन प्रतिभागियों ने सीखे जीवन रक्षक गुर..

खबर को सुनें

पंच👊नामा
रुड़की: राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा युवा आपदा मित्र योजना के अंतर्गत क्वांटम यूनिवर्सिटी, भगवानपुर में संचालित सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में प्रतिभागियों को आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को भूकम्प, अतिवृष्टि तथा सूखा जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण, उनके प्रभाव, बचाव के उपाय तथा पूर्व तैयारी की अनिवार्यता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं को आपदा प्रबंधन में उनकी भूमिका तय करने, समाज में जागरूकता फैलाने तथा आपदाओं के प्रभाव को न्यूनतम करने के लिए सक्षम बनाना है।आयोजकों के अनुसार यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिभागियों को वास्तविक आपदा परिस्थितियों से निपटने की व्यवहारिक क्षमता विकसित करने एवं जन-जागरूकता अभियान को गति देने की दिशा में एक मजबूत और महत्वपूर्ण पहल साबित हो रहा है।इसके अतिरिक्त एसडीआरएफ (SDRF) की टीम—टीम प्रभारी Add. SI प्रविंद्र धस्माना, Add. SI दीपक मेहता, कान्स्टेबल नवीन कुमार और कान्स्टेबल सोनू चौधरी—ने प्रतिभागियों को बाढ़ से बचाव के उपाय, बाढ़ के दौरान उपयोग होने वाले उपकरणों की कार्यप्रणाली तथा उनके व्यावहारिक प्रयोग के संबंध में विशेष प्रशिक्षण दिया।सात दिवसीय प्रशिक्षण का यह दूसरा दिन प्रतिभागियों के लिए ज्ञानवर्धक और अनुभव-संपन्न रहा, जिसने आपदा प्रबंधन के प्रति उनकी समझ और तत्परता को और अधिक मजबूत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!