
पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: शहर के एक ट्रेवल्स कारोबारी को धमकी भरा पत्र भेजकर रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी की रकम न मिलने पर गोली मारकर हत्या की धमकी दी।

मामला कनखल क्षेत्र में हंस ट्रैवल्स के मालिक कपिल हंस से जुड़ा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शुरुआती पड़ताल में कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश हो सकता है।

पुलिस के मुताबिक, कपिल हंस पुत्र श्री प्रहलाद सिह निवासी गुघाल रोड ज्वालापुर का हंस ट्रैवल्स के नाम से अपना ट्रैवल्स का कारोबार है। उनका कार्यालय जगतगुरु आश्रम के पास कनखल में है। कार्यालय पर एक धमकी भरा पत्र मिला।

जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने 1.60 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई। रकम लाल पुल के पास भेजने के लिए कहा गया है और ऐसा न करने पर गोली मारकर हत्या की धमकी दी गई।

घबराए हुए ट्रैवल्स कारोबारी ने कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा से मिलकर पूरी कहानी बताई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।