आमजन से नरम व्यवहार, अपराधियों पर कसें शिकंजा, नशा तस्करों व नशेड़ियों की बनाएं सूची..
पहली क्राइम मीटिंग में पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने दी हिदायत, सुस्त थाना प्रभारियों को चेताया, अच्छा काम करने वाले 18 पुलिसकर्मियों को शाबाशी भी दी..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: अपनी पहली क्राइम मीटिंग में पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने जिले की पुलिस को आमजन से नरम व्यवहार रखने, पीड़ितों की सहायता करने और अपराधियों पर सख्ती कर उनकी नाक में नकेल डालने के निर्देश दिए। खासतौर पर त्योहारी सीजन और आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए चौकसी बरतने के लिए कहा। इस दौरान कप्तान ने चेतावनी भरे लहजे में कई थानेदारों की सुस्ती उतारी और स्पष्ट किया कि केवल बोलने से काम नहीं चलेगा, जमीनी स्तर पर काम करके दिखाना होगा। अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इस दौरान एसएसपी ने पेंच कसने के साथ ही पिछले दिनों अच्छा काम करने वाले 18 पुलिसकर्मियों को पुलिसमैन आफ दा मंथ के तौर पर पुरुस्कृत भी किया।
—————————————-
“जनता से दुर्व्यवहार की मिल रही शिकायतें…..
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने कहा कि कुछ पुलिसकर्मी क्षेत्र की आम जनता के साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं, उन्हें ऐसी शिकायत मिल रही है। जो सरासर गलत है पुलिस का जनता के साथ व्यवहार उत्कृष्ठ होना चाहिए। हर किसी व्यक्ति को एक ही एंगल से नहीं देखना चाहिए। हमें अपने विवेक से कार्य कर फरयादी से मधुर व्यवहार अपनाकर उनकी समस्या को सुनना चाहिए। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव सेल गठित किया जा चुका है। क्षेत्राधिकारियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है कि सभी लोग अपने–अपने थाना क्षेत्रों में ग्राम चौकीदार/ डिजिटल वॉलिटियर्स / सीनियर सिटीजन/ की बैठकें आयोजित कर महत्वपूर्ण सूचनाओं को चुनाव सेल को उपलब्ध करायेंगे साथ ही 107/116 के अन्तर्गत पाबन्द मुचलका की कार्यवाही अमल मे लायी जाए। थाना स्तर पर चेतक व अन्य ड्यूटियों को रुटेशन के अनुसार बदल– बदल कर लगायी जाये, चेतक/ गश्त पार्टी को समस्त प्रभारी भली भांति ब्रीफ कर ही रवाना करें।
—————————————-
“दीपावली पर अलर्ट रहें दमकल टीमें…..
आगामी दीपावली के मद्देनजर एसएसपी ने सभी एफएसओ अपने- अपने फायर स्टेशनों पर मैं उपकरण सहित तैयारी की दशा में रहने के निर्देश दिए। कहा कि क्षेत्र में पटाखों के गोदामों का निरीक्षण करें, कोई भी पटाखों की दुकान शहर के बीच में न लगे, यह सुनिश्चित कर लिया जाए। इसके लिए क्षेत्रों में व्यापार मंडल से पहले ही गोष्टी आयोजित करते हुए उन्हे अवगत कराएं।
—————————————-
“नशेड़ियों की काउंसलिंग…..
एसएसपी ने कहा कि जनपद में नशा तस्करो एवं नशेडियों की सूची प्रत्येक थानों में अपड़ेट की जाये। जिससे नशा तस्करों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा सके। साथ ही जो नशेड़ी हैं, उनकी भविष्य में पुलिस अधीक्षक नगर व देहात के पर्यवेक्षण में कांउसलिंग करायी जाए। जिससे की नशे की गर्त में जाने वाले युवाओं को बचाया जा सके। एसएसपी ने कहा कि देखने में आ रहा है कि 112 पर प्राप्त होने वाली सूचनाओं पर रिस्पोन्स टांइमिग सही नहीं है। भविष्य में रिस्पोन्स टाईम सही नहीं होने पर सम्बन्धित प्रभारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। फरियादियों की शिकायती प्रार्थना पत्रों पर तत्काल कार्यवाही की जाये जो फरियादी अपनी शिकायत लेकर कार्यालय में आते हैं उन प्रकरणों पर प्राथमिकता के आधार पर संज्ञान लेते हुए जो उचित है। रिपोर्ट मेरे कार्यालय में निर्धारित समय में भेजी जाये, निर्धारित समय पर रिपोर्ट न भेजे जाने पर सम्बन्धित प्रभारी की जिम्मेदारी तय करते हुए उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
—————————————-
“चेकिंग के नाम पर न हो खानापूर्ति…..
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने कहा कि थाना क्षेत्र में चैकिंग केवल अधिकारियों के कहने पर हो रही है जो कि उचित नहीं है हमें अपनी जिम्मेदारी समझते हुए नियमित रुप से समय निर्धारित करते हुए संवेदनशील स्थानों पर रेंडम चेकिंग अभियान चलना चाहिए। जो विवेचनाएं काफी समय से लम्बित है, सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी आज से ही अपने-अपने सर्किल में विवेचनाओं के निस्तारण के लिए अभियान चलाएं। जिसकी समीक्षा पुलिस अधीक्षक नगर/ देहात द्वारा की जायेगी, सप्ताह भर में रिजल्ट दिखना चाहिए। स्पष्ट किया कि काम बोलने से नहीं, ग्राउंड में बोलने से होगा। आदतन अपराधियों के विरुद्ध गुंड़ा/ गैंगेस्टर की कार्यवाही तेजी लाइन जिसकी समीक्षा में स्वयं करूंगा।
—————————————-
“वाहन चोरी में लिखें ई एफआईआर……
पुलिस कप्तान ने कहा कि जनपद में लूट की घटनाओं पर लगाम लगाने एवं दर्ज मामलों के अनावरण को सभी गंभीरता से लें। वाहन चोरी के मामलों में ई-एफआईआर दर्ज करने में किसी प्रकार की कोताही न हो अन्यथा परिणाम भुगतान को तैयार रहें। बलवे से सम्बन्धित मुकदमों में कार्यवाही कम हो रही है, यह ठीक नहीं है ये अनौपचारिक रूप उन्हे प्रोत्साहन देने जैसा है। अभियुक्तों को चिन्हित कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करें अनावश्यक प्रकरण को पेंडिंग ना रखें। इस दौरान एसपी क्राइम अजय गणपति, एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एएसपी लक्सर मनोज ठाकुर, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ ऑपरेशन निहारिका सेमवाल, सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।
—————————————-
“इनको मिला मैन ऑफ़ द मंथ…..
कोतवाली नगर
SI मनोज गैरोला
SI प्रवीन रावत
का0 कमल मेहरा
का0 राकेश नेगी
का0 मुकेश उनियाल
का0 आशीष अधिकारी
——————-
थाना कनखल
SO नितेश शर्मा
SI देवेंद्र सिंह तोमर
का0 सत्येंद्र रावत
का0 बलवंत सिंह
——————-
कोतवाली रानीपुर
SHO नरेंद्र सिंह बिष्ट
——————-
थाना कलियर
SI विनय मोहन
HC अलियास
का0 जमशेद
——————-
थाना भगवानपुर
SI नरेंद्र सिंह
का0 हिमांशु
——————-
अभिसूचना उप इकाई कलियर
HC मोहम्मद हनीफ
——————-
एसओजी हरिद्वार
SI रणजीत सिंह