
पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: हाइवे पर गुंडागर्दी के बल पर गाड़ियां रोकने और लोगों से सरेआम अभद्रता करने वाले रिकवरी एजेंटों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। मारपीट के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए शहर कोतवाली की पुलिस ने आला अधिकारियों के निर्देश पर आरोपियों को ढूंढ निकाला।

पड़ताल मेंं सामने आया कि कमीशन पर दुपहिया वाहन पकड़ने वाले रिकवरी एजेंटों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर मारपीट हुई थी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, चौपहिया वाहन पकड़ने वाले रिकवरी एजेंटों की गुंडागर्दी पर भी पुलिस सख्त हो गई है। शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर ली गई है।
—————————————

हरिद्वार में पिछले कुछ समय से रिकवरी एजेंटों का आतंक बढ़ गया है। दुस्साहस इतना है कि कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस की टीम को भी निशाना बना डाला। लेकिन दिल्ली पुलिस भी रिकवरी एजेंटों का कुछ उखाड़ नहीं सकी। इसलिए उनके हौंसले बुलंद हैं और वे लगातार हाइवे पर गुंडागर्दी करते हुए राहगीरों से मारपीट कर लूटपाट कर रहे हैं। रिकवरी एजेंटों की मारपीट का एक वीडियो सोमवार को वायरल हुआ था।

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने वायरल वीडियो की जांच कराई। उनकी पहचान कुलवन्त सिंह निवासी अम्बूवाला थाना पथरी और सुहेल निवासी सेक्टर दो भेल व ऋषभ निवासी घास मंडी वाल्मीकि बस्ती सुभाषनगर रोड़ ज्वालापुर के रूप में हुई।एक पुलिस ने तीनों आरोपियों को धर लिया। उनका चालान कर दिया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हाकम सिंह, कांस्टेबल अमित भट्ट, सौरभ व होमगार्ड पदम शामिल रहे।