पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: प्रदेश में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही कशमकश के बीच शनिवार शाम पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली पहुंच गए और उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस मुलाकात के फौरन बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी तुरंत दिल्ली रवाना हो गए। पहले पूर्व मुख्यमंत्री और फिर कार्यवाहक मुख्यमंत्री के अचानक दिल्ली पहुंचने से राजधानी देहरादून में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। यह बात अलग है कि मुख्यमंत्री को लेकर औपचारिक निर्णय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में होने वाली विधायक दल की बैठक में होगा, लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय नेता रायशुमारी के तौर पर उत्तराखंड के अलंबरदारों की नब्ज बांचने में जुटे हैं। कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, पूर्व कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज व धन सिंह रावत, विधायक ऋतु खंडूरी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व सीएम निशंक आदि मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं। सोमवार तक मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंस खत्म होने के आसार हैं। लेकिन इससे पहले ही शनिवार को उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के अचानक दिल्ली जाकर राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात करने से कई तरह की चर्चाएं जोर पकड़ गई हैं।