अपराधहरिद्वार

देहरादून के प्रॉपर्टी डीलर की हत्या में फरार दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, दोनों के पैर में लगी गोली..

दोनों जिलों की पुलिस टीम ने बहादराबाद में की कार्रवाई, गिरफ्तारी की मांग को लेकर दूसरे दिन भी हुआ था हंगामा..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: राजधानी देहरादून में प्रॉपर्टी डीलर रवि बडोला की हत्या में फरार चल रहे दो आरोपियों की बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस से मुठभेड़ हो गई। देहरादून और हरिद्वार जिले की पुलिस में घेराबंदी करते हुए आरोपियों को आत्मसमर्पण के लिए ललकारा लेकिन उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी।जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया फिलहाल दोनों को रुड़की सिविल अस्पताल में ले जाया गया है।

हरिद्वार के पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल रोड की सिविल अस्पताल की तरफ रवाना हो गए हैं जबकि देहरादून के पुलिस कप्तान अजय सिंह पहले से ही पूरी कार्रवाई पर नजर बनाए हुए हैं।

फाइल फोटो: अजय सिंह (पुलिस कप्तान देहरादून)

इस प्रकरण को लेकर राजधानी देहरादून में मंगलवार को भी जमकर हंगामा हुआ था दो आरोपियों को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है फरार चल रहे उत्तर प्रदेश निवासी योगेश और मनीष को हरिद्वार में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पर लगातार गिरफ्तारी को लेकर दबाव बढ़ता जा रहा था, उसने हाथ से यह पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी माने जा रही है।

फाइल फोटो

यह था पूरा मामला…..
गोलीकांड की घटना डोभाल चौक के पास गढ़वाली कॉलोनी लेन-14 में हुई थी। रवि उर्फ दीपक बडोला निवासी गढ़वाली कॉलोनी ने अपनी कार बेचने को डीलर सागर यादव उर्फ शंभु निवासी नेहरूग्राम से डील की थी। रवि से कार ले ली गई, लेकिन पैसे नहीं दिए गए। रविवार रात कार देवेंद्र शर्मा उर्फ सोनू पुत्र इंद्र कुमार शर्मा निवासी गढ़वाली कॉलोनी के घर के पास खड़ी की गई थी।

फाइल फोटो

पैसे न मिलने के चलते रवि रविवार देर रात कार वापस लेने देवेंद्र के घर गए। रवि के साथ उनके परिचित पूर्व पत्रकार (एक राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र में) सुभाष क्षेत्री निवासी अपर नेहरूग्राम और मनोज नेगी निवासी डोभाल चौक, रायपुर थे। तीनों देवेंद्र के घर के बाहर पहुंचे।

फाइल फोटो

वहां सोनू के साथ उसका भाई मोनू व रामबीर निवासी मुजफ्फरनगर, योगेश निवासी मेरठ, मनीष निवासी पटना और अंकुश निवासी शिवलोक कॉलोनी देहरादून मौजूद थे। आरोप है कि वहां पहुंचते ही आरोपी पक्ष के लोगों ने तीनों पर अंधाधुंध फायर झोंक दिए। फायरिंग के दौरान रवि के गले और पेट में गोली लगी।

फाइल फोटो: शव

वह भागते हुए आरोपियों के घर से करीब 200 मीटर दूर बरसाती नाले में जा गिरे। रवि का शव काफी खोजबीन के बाद सोमवार सुबह करीब छह बजे मिला, जबकि गोलीकांड में गंभीर रूप से घायल सुभाष क्षेत्री और मनोज नेगी का उपचार चल रहा है।एक आरोपी से राजस्थान में मुठभेड़……
गोली मारने वाले हिस्ट्रीशीटर रामबीर के साथ पुलिस की राजस्थान में मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर में आरोपी हिस्ट्रीशीटर को दून पुलिस ने जिला कोटपुतली, ग्राम तलवार से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे लेकर देहरादून आ रही है। ताकि कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेजा जा सके। इसके अलावा हत्याकांड के षड्यंत्र में शामिल एक अन्य फरार आरोपित अंकुश को भी देहरादून से ही गिरफ्तार कर लिया गया है।योगेश और मनीष चल रहे थे फरार……..
दो आरोपित योगेश व मनीष अभी फरार चल रहे थे। घटना से आक्रोशित स्वजनों और क्षेत्रवासियों ने मंगलवार को भी जमकर हंगामा किया और डोभाल चौक पर जाम लगाया। इस दौरान एक आरोपी सोनू-मोनू के घर पर पथराव कर तोड़फोड़ भी की। नागरिकों को समझाने पहुंची पुलिस को भी तीखे विरोध का सामना करना पड़ा था।

फाइल फोटो

देहरादून के पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम में अलग-अलग जनपदों में रवाना की गई थी। योगेश निवासी ललसाना थाना गंगानगर मेरठ उत्तर प्रदेश और मनीष कुमार सिंह ग्राम नारायणगढ़ थाना रेवती जनपद बलिया उत्तर प्रदेश के हरिद्वार में होने की सूचना पर एक टीम ने बहादराबाद क्षेत्र में हरिद्वार पुलिस के साथ मिलकर घेराबंदी की। जहां दोनों तरफ से फायरिंग में मनीष और योगेश के पैर में गोली लगी उन्हें पकड़ लिया गया है। हरिद्वार के पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि दोनों आरोपियों को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून पुलिस दोनों को अपने साथ लेकर जाएगा। हरिद्वार से बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़, शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार आदि टीम में शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!