
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
पंच👊नामा✍️रुड़की
—————————————-
मिनी ट्रक में 3 गाय भरकर ले जाते दो आरोपी गिरफ्तार….
रूड़की: उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण स्क्वाॅयड ने 3 गायों को मिनी ट्रक में क्रूरता पूर्वक भरकर ले जाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुएजेल भेज दिया। मामला कोतवाली सिविल लाइन के मंगलौर बाईपास मार्ग का है। कोतवाल देवेन्द्र चौहान ने बताया कि उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण स्क्वाॅयड के प्रभारी आशीष कुमार व उनकी टीम ने 3 गायों को क्रूरता पूर्वक मिनी ट्रक में ले जाते हुए पकडा है। आरोपी अनिल कुमार व महक सिंह निवासीगण ग्राम ब्रहमपुर जट थाना मंगलौर के खिलाफ संबंधित धाराओ में केस दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया पूछताछ में आरोपियों ने बताया गायों को हरिद्वार से अपने गांव में ले जा रहे थे।
————————————–
पुलिस ने नशे के धंधेबाजों का किया सत्यापन पीड़ितों की काउंसलिंग….
रूडकी: कोतवाली सिविल लाइन पुलिस ने क्षेत्र के नशेडी युवकों को कोतवाली में बुलाकर उन्हें नशे के दुषप्रभाव की जानकारी दी साथ ही उन्हें भविष्य में नशे से दूर रहने की सलाह भी दी गई। वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप तोमर ने बताया कि आज पुलिस ने क्षेत्र में नशे के आदि दजर्नों युवकों को कोततवाली में बुलाया और उन्हें स्मैक आदि सूखे नशे से बचने की सलाह दी। इस दौरान अनेक नशेडी युवकों के परिजन भी उनके साथ कोतवाली में पहुँचे थे। गौरतलब है कि उत्तराखण्ड को नशामुक्त करने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस नशे के विरूद्ध अभियान चला रही है।