उत्तराखंड

गांव से लेकर राजधानी तक धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, मुख्यमंत्री धामी ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ..

स्कूल-कॉलेज और चौक चौराहों पर ध्वजारोहण के साथ हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, एसपी क्राइम रेखा यादव, इंस्पेक्टर मनोज मेनवाल समेत 11 पुलिसकर्मियों को मिला मेडल..

पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड: देशभर में आजादी का जश्न हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया, तमाम राजनीतिक, गैर राजनीतिक, सरकारी विभागों, कार्यालयों, शिक्षण स्थानों आदि में 77 वें स्वतंत्रता दिवस के आवास पर ध्वजारोहण किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी 77 वें स्वतंत्रता  दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी। मुख्यमंत्री ने देश की आजादी एवं मां भारती की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महानायकों का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि अमर बलिदानियों के सपनों के अनुरूप देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के  नेतृत्व में सराहनीय कार्य हो रहे हैं। आज भारत समर्थ, समरस एवं शक्तिशाली भारत के रूप में आगे बढ़ रहा है।
————————————–
“डीएम, एसएसपी ने किया ध्वजारोहण……

हरिद्वार: जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कैम्प कार्यालय एवं कलक्ट्रेट परिसर रोशनाबाद में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सभी अमर शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि इन्हीं के बलिदान स्वरूप पूरा देश एक हुआ, जिन्होंने अपने प्राणों की आहूति देकर सम्पूर्ण देश में आजादी की एक अलख जगाने का काम किया। जिसके चलते 15 अगस्त,1947 को हमारा देश आजाद हुआ। राज्य के निर्माण में जिन्होंने योगदान दिया, उन्हें भी जिलाधिकारी ने नमन् किया। उन्होंने कहा कि मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रमों के तहत भी हम वीर शहीदों आदि को नमन कर रहे हैं। इसके साथ ही रोशनाबाद पुलिस लाइन में एसएसपी अजय सिंह ने ध्वजारोहण कर पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि हमें आज के दिन यह प्रण लेना है कि हम जिस पद पर भी बैंठे हैं, अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता और बिना भेदभाव के करेंगे।
—————————————-
“स्वतंत्रता दिवस पर 11पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान…….
हरिद्वार: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद हरिद्वार मे तैनात 11 पुलिसकर्मियों को विभिन्न श्रेणियों में पदक देकर अंलकृत किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कर कमलों से जनपद हरिद्वार में बतौर एसपी क्राइम/ट्रैफिक रेखा यादव व का. धीरेन्द्र सिंह चौहान को विशिष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक प्राप्त किया गया। सेवा आधार एवं विशिष्ट कार्य करने पर डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने निरीक्षक मनोज मैनवाल व उ.नि.मनोहर भण्डारी सहित 9 पुलिस कर्मियों ने सेवा सम्मान चिन्ह प्राप्त किया। गर्व के इस क्षण पर एसएसपी अजय सिंह ने सभी पदक विजेता पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी यूं ही हरिद्वार पुलिस का गौरव बढ़ाने की आशा जताई।
—————————————
“शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया जश्न के आजादी…….
रुड़की के बीएसएम शिक्षण संस्थान में 77 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया, इस दौरान संस्थान के अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा व रजनीश शर्मा, ममतेश शर्मा ने ध्वजारोहण कर वीर शहीदों को नमन किया। इसके साथ ही पिरान कलियर बेड़पुर चौक स्थित आईपीएस कॉलेज में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक शर्मा ने झंडारोहण किया, इसके बाद कॉलेज के छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वही दूसरी ओर पथरी क्षेत्र के दर्जनों स्कूलों, मदरसों व गुरुद्वारे में स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण कर मनाया गया। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य व संस्कृतिक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।

विज्ञापन…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!