अपराधउत्तराखंड

भारत-पाक मैच पर सट्टा लगवाते दो गिरफ्तार, 15 लाख बरामद, दुबई से जुड़ा कनेक्शन…..

सट्टे के धंधे में शामिल पांच व्यापारियों सहित 10 आरोपी फरार...

इस खबर को सुनिए

पंच 👊 नामा ब्यूरो
देहरादून: भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैच से पहले ही सट्टे का बाजार सज गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 5 व्यापारियों समेत 10 आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। पूछताछ में पता चला है कि दुबई से उनका नेटवर्क जुड़ा हुआ था। वहीं, पुलिस अधिकारियों को हरिद्वार और रुड़की क्षेत्र में भी बड़े देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में ऑनलाइन सट्टा खेलने की सूचना पर पुलिस ने एक बिल्डिंग में छापा मारा। लैपटाप व मोबाईल फोन से आनलाईन सट्टा खिलवा रहे बुकी मनीष व प्रकाश सिंह को गिरफ्तार किया गया । दोनों व्यक्तियों की ओर से अलग-अलग लैपटाप पर क्रिकेटबेट9डॉटकॉम वैबसाईट खोलकर महादेव बुक होम पेज में जाकर ग्राहकों को सट्टा खिलवाया जाना पाया गया ।

फाइल फोटो…

पूछताछ में दोनों ने बताया कि दुबई से एक महादेव बुक नाम की कम्पनी आनलाईन संचालित होती है । पूरे देश में लगभग 150 आन लाईन सट्टा खिलवाने के सैन्टर चलवाये जा रहे हैं , हमारे सैन्टर का नम्बर 102 है । जिसके माध्यम से कई आन लाईन वैबसाईट जैसे Skyexchange247.com, Cricketbet9.com, ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाती है । वैब साईट मे जाकर ग्राहक आनलाईन क्रिकेट मैच व कैशीनो में सट्टा लगाते हैं । हमारे द्वारा ग्राहक को टेलीग्राम ऐप के माध्यम से बाजीगर ग्रुप से महादेव बुक कम्पनी के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की साईट मे आन लाईन सट्टा लगाने के लिए वाट्सएप नंबर उपलब्ध कराये जाते हैं । बाजीगर ग्रुप से ग्राहक वाट्सएप नम्बर लेकर आईडी लेता है। रविवार रात को होने वाले भारत व पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर वह तैयारी कर रहे थे। वहीं पुलिस अधिकारियों को आज के मैच पर देहरादून के अलावा हरिद्वार रुड़की शहरी क्षेत्र और आसपास के देहात में बड़े पैमाने पर सट्टेबाजी की सूचना मिल रही है। रात तक पुलिस की में कुछ सट्टेबाजों को गिरफ्तार भी कर सकती है।
——–

यह आरोपी हुए गिरफ्तार
1-मनीष निवासी ले0नं0 9 फेस 2 विद्या विहार थाना पटेलनगर देहरादून
2-प्रकाश सिंह निवासी जैन प्लाट वाणी विहार थाना रायपुर देहरादून

फरार आरोपी
1-अनिल उपाध्याय ,2- महादेव रतूडी, 3- रवि ,4- प्रमोद कमल चन्द उपाध्याय 5-अमन , 6- अंकुश, 7- अनमोल ,8- मुकुल ,9- सौरभ, 10- अमित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!