पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कहने को तो साल बदल गया लेकिन फरार आरोपियों का हाल नहीं बदला। गुज़िश्ता साल की तरह नए साल में भी पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर फरार आरोपियों पर शिकंजा कसने का सिलसिला चालू है।
फरार इनामी आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिले भर में चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को कई बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। बहादराबाद पुलिस ने फरार चल रहे पांच हजार के इनामी को धर दबोचा। बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि गौकशी में फरार चल रहे आरोपी वरीश पुत्र पीरु निवासी ग्राम बढेडी राजपुतान की गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। शांतरशाह चौकी प्रभारी हेमंत भारद्वाज ने कांस्टेबल दिनेश चौहान और अंकित कुमार के साथ मिलकर आरोपी को तमंचा व कारतूस के साथ दबोच लिया।
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हरिद्वार से लेकर टिहरी गढ़वाल तक गौकशी, गुंडा एक्ट व आर्म्स एक्ट के एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है। दूसरी तरफ रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली एसएसआई प्रदीप तोमर के नेतृत्व में गौकशी में ही फरार पांच हजार के इनामी साजिद पुत्र जब्बार निवासी ग्राम छपार थाना छपार मुज़फ़रनगर को धर लिया। उसे भी जेल भेज दिया गया है।
—————————————-
मोबाइल लूट में ज्वालापुर के लड़के गिरफ्तार……
कनखल क्षेत्र में मोबाइल लूट को अंजाम देने वाले ज्वालापुर के दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सीओ सिटी मनोज ठाकुर ने बताया कि मोबाइल लूट की घटना में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन की। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के नेतृत्व में जगजीतपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर कांस्टेबल सत्येंद्र रावत और जयपाल रावत की टीम में आरोपी अकरम पुत्र रियाज निवासी मोहल्ला कस्साबान व मोहम्मद कैफ पुत्र मुरसलीन निवासी मोहल्ला मैदानियान ज्वालापुर हरिद्वार के लूटे गए मोबाइल फोन समेत गिरफ्तार कर लिया। लूट में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद की गई है।
————————————–
नाबालिग के अपहरण में आरोपी का कानूनी इलाज….
लक्सर: नाबालिग लड़की के अपहरण में फरार चल रहे आरोपी पर लक्सर पुलिस ने शिकंजा कस दिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने भांडें बर्तन, सिलेंडर और खटिया समेत पूरा सामान कुर्क कर लिया। लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि नाबालिग के अपहरण के मामले में आरोपी आलोक उर्फ दीपू पुत्र रामपाल निवासी लक्सर की गिरफ्तारी पर 5000 का इनाम घोषित किया गया था। हाथ नहीं आने पर कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की गई।