अपराधहरिद्वार

शातिर वाहन चोर समेत दो खरीदार गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद..

एसएसपी के निर्देश पर वाहन चोरों की धरपकड़ में जुटी पुलिस को मिली कामयाबी..

पंच👊नामा
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी, रुड़की: बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए दिए गए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जनपद पुलिस बड़ा अभियान चला रही है, जिसके चलते पुलिस लगातार वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर चोरी की बाइके बरामद करने और चोरों को जेल भेजने का काम कर रही है।

फाइल फोटो: प्रमेंद्र डोबाल (पुलिस कप्तान हरिद्वार)

इसी कड़ी में रुड़की पुलिस को एक बड़ी अफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने एक वाहन चोर व दो खरीदारों को चोरी की 5 मोटरसाइकिलो के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद मोटरसाइकिलो में एक मोटरसाइकिल को रेहड़ी में जोड़ी हुई है।

फाइल फोटो: इंस्पेक्टर आर.के. सकलानी

सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी आर. के. सकलानी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कलियर रोड़ से एक सन्दिग्ध को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है, चोर मोटरसाइकिल को 5 हजार रुपये में बेच रहा था, पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले दो खरीदारों को भी गिरफ्तार किया जिनमे एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस टीम ने चोर के कब्जे से कुल 5 मोटरसाइकिले जिनमे एक मोटरसाइकिल को रेहड़ी से जोड़ा हुआ था बरामद की है। पुलिस पूछताछ में चोर ने बताया कि बरामद मोटरसाइकिलों में दो मोटरसाइकिल को 4500-4500 रुपये में बेचा था, जबकि दो मोटरसाइकिलों को मेला पार्किंग में खड़ा किया था, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया।
———————————-
गिरफ्तार आरोपी…..
1. संदीप उर्फ फौजी पुत्र शंकर निवासी मेहवड कला कलियर जनपद हरिद्वार
2. नीटू पुत्र कुलवन्त निवासी सहदेवपुर पथऱी जनपद हरिद्वार।
3. विधि उल्लंघन कर्ता किशोर
———————————-
पुलिस टीम….
1. प्रभारी निरीक्षक आर के सकलानी
2. वरिष्ठ उपनिरीक्षक अभिनव शर्मा
3. उ0नि0 देवन्द्र पाल
4. शशिभूषण जोशी
5. हे0का0 इसरार अली
6. हे0का0 विपिन
7. हे0 का0 मनमोहन भण्डारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!