
पंच👊नामा
पिरान कलियर: थाना पिरान कलियर पुलिस ने चोरी की एक वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से करीब डेढ़ कुन्तल वजनी दो लोहे की बीम, लगभग 40 किलो लोहे की सरिया और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, दानिश साबरी पुत्र राशिद इरशाद, निवासी वार्ड नंबर-04, थाना पिरान कलियर शरीफ ने बीती 8 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी कि रहमतपुर स्थित उनके आम के बाग की बाउंड्री का निर्माण कार्य चल रहा था।
इसी दौरान 7 जुलाई की रात अज्ञात चोरों ने निर्माण स्थल से दो लोहे की बीम (8 फीट व 10 फीट लंबी), करीब एक कुन्तल वजनी लोहे की सरिया के टुकड़े (वजन करीब 40 किलो) और एक सैमसंग मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया।
शिकायत मिलते ही थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पिरान कलियर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर पतारसी-सुरागरसी शुरू की। मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वादी के कर्मचारियों की मदद से दो संदिग्धों को चोरी गए माल सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी राहुल पुत्र इरशाद, निवासी वार्ड नंबर-4, किलकिली सानी बस्ती, थाना पिरान कलियर, व साहिद उर्फ विक्की पुत्र रियाजुद्दीन, निवासी नई बस्ती, पिरान कलियर को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष, रविंद्र कुमार, कांस्टेबल प्रकाश मनराल व कांस्टेबल इमरान शामिल रहे।