पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जनपद में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत
ज्वालापुर पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक घरों में चोरी करने वाला और दूसरा वाहन चोर शामिल है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण और कई मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
————————————-केस नम्बर एक:- ज्वालापुर के मोहल्ला लोधा मंडी निवासी नेहा पत्नी सुरेश के घर का ताला तोड़कर आलमारी से ज्वेलरी चोरी कर ली गई थी, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।
नेहा पत्नी सुरेश निवासी लोधा मंडी ज्वालापुर ने बताया कि सूरज नामक युवक ने उनके घर से आभूषण चोरी कर लिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट ने चौकी प्रभारी ऋषिकांत पटवाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुखबिर की मदद से आरोपी सूरज को जटवाड़ा पुल के पास सर्विस रोड से गिरफ्तार कर लिया। सूरज के पास से चोरी की गई ज्वेलरी भी बरामद हुई। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
————————————
बरामदगी का विवरण….
1- 01 जोड़ी सोने के झुमके
2- 02 जोड़ी सोने के टॉप्स
3- 01 सोने की नथ
4- 01 सोने की गले की चेन
5- 01 सोने का मांग टीका
6- 01 सोने की नाक की लौंग
7- 05 जोड़ी चांदी के बिछुए
————————————
पुलिस टीम का विवरण….
रेल चौकी प्रभारी ऋषिकांत पटवाल, कॉन्स्टेबल रोहित कुमार, दीपक चौहान, अमित गौड़, कर्म सिंह चौहान, और गणेश तोमर शामिल रहे।
————————————-
केस नम्बर दो:- ज्वालापुर पुलिस ने वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक शातिर चोर को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की सूझबूझ और तत्परता से न केवल चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई, बल्कि आरोपी की निशानदेही पर 02 और चोरी की मोटरसाइकिल भी पकड़ी गई।
दरअसल रूद्र देव पुत्र स्वर्गीय संजीव कुमार, निवासी गूघाल मंदिर, पांण्डेवाला ने 12 अक्टूबर को अपनी मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर की चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। मोटरसाइकिल लक्की डेयरी, गूघाल मंदिर के पास से चोरी हुई थी। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक दिशा’ निर्देश जारी किए।
जिसपर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार और सीओ ज्वालापुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें बिना नंबर प्लेट या दोषपूर्ण नंबर प्लेट वाले वाहनों पर खास ध्यान दिया गया।
जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम ने आरोपी जतिन कश्यप पुत्र सतीश कश्यप, निवासी जट बहादुरपुर को रेगुलेटर पुल नहर पटरी जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी की गई हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी जतिन ने कुबूल किया कि उसने यह मोटरसाइकिल गूघाल मंदिर के पास से चोरी की थी। आरोपी जतिन की निशानदेही पर कांवड़ पटरी के जंगल में झाड़ियों के नीचे छिपाई गई दो अन्य मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं। आरोपी ने बताया कि ये मोटरसाइकिलें उसने कांवड़ मेले के दौरान चोरी की थीं।
————————————–
पुलिस टीम….
1- उप निरीक्षक रविंद्र जोशी
2- हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार
3- कांस्टेबल अर्जुन चौहान
4- कांस्टेबल रवि चौहान