अपराधहरिद्वार

“बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो बदमाश, अवैध हथियारों संग गिरफ्तार..

कांवड़ यात्रा के दौरान बढ़ाई गई सतर्कता ला रही रंग, कप्तान के निर्देश पर चल रही निगरानी का दिखा असर..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड़ मेले के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के सख्त निर्देशों पर चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान में कोतवाली गंगनहर पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को अवैध पिस्टल और तमंचे के साथ दबोचकर बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया।कोतवाली गंगनहर के प्रभारी निरीक्षक आर.के. सकलानी के नेतृत्व में एसएसआई अजय शाह व उनकी पुलिस टीम द्वारा स्वामी विवेकानंद कॉलेज मार्ग पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध युवक – रिजवान और सलमान उर्फ लाखा – को रोका गया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक देशी तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस और एक अवैध पिस्टल .32 बोर बरामद हुई।पुलिस के अनुसार, प्राथमिक पूछताछ में दोनों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने रुड़की शहर और अन्य राज्यों के कुछ नामचीन व्यक्तियों से संपर्क में रहने की बात स्वीकार की है, जिनकी भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस इस मामले को गहराई से खंगाल रही है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना गंगनहर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपियों को आवश्यक कानूनी कार्यवाही के बाद माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।गिरफ्तार अभियुक्तगण….
1:- रिजवान पुत्र हाजी फैयाज निवासी – बांदा रोड, माहीग्राम रोड, कोतवाली सिविल लाइन, रुड़की उम्र – 28 वर्ष
2:- सलमान उर्फ लाखा पुत्र अखलाक निवासी – रामपुर, कोतवाली गंगनहर, रुड़की उम्र – 25 वर्षपुलिस टीम….
1:- प्रभारी निरीक्षक आर.के. सकलानी
2:- व0उ0नि0 अजय शाह
3:- उप निरीक्षक प्रवीण बिष्ट
4:- हेड कांस्टेबल इसरार
5:- कांस्टेबल पवन नेगी
6:- कांस्टेबल लाल सिंह
7:- कांस्टेबल नितिन
8:- प्रभाकर थपलियाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!