
पंच👊नामा-ब्यूरो
कनखल: अकेली महिलाओं को निशाना बनाकर चैन छीनने वाले दो शातिर स्नैचर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दोनों आरोपी हरिद्वार, रुड़की और सहारनपुर में लगातार वारदातें कर पुलिस की नाक में दम किए हुए थे।
डिजिटल साक्ष्यों, सीसीटीवी विश्लेषण और मैनुअल पुलिसिंग के बेहतरीन संयोजन से पुलिस टीम ने इन तक पहुँचना आसान नहीं होने दिया—और आखिरकार बैरागी कैंप से दोनों को दबोच लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के स्पष्ट निर्देशों और जीरो टॉलरेंस नीति के तहत चलाए जा रहे अभियान का ही नतीजा है कि कम समय में यह बड़ी सफलता मिली।
थाना कनखल प्रभारी मनोहर सिंह रावत के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए, अलग-अलग स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और दोनों संदिग्धों की पहचान सुनिश्चित की। लगातार निगरानी और सघन चेकिंग के दौरान 05 दिसंबर 2025 को बैरागी कैंप क्षेत्र से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने 20 सितंबर व 04 अक्टूबर की दोनों चैन स्नैचिंग घटनाओं को करना स्वीकार किया। चोरी की गई पीली धातु की चैनें भी बरामद कर ली गईं।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम…..
दोनों आरोपी अकेली महिलाओं को देखकर पास जाते, पता पूछने या सामान लेने का बहाना बनाते और मौका मिलते ही चैन झपटकर फरार हो जाते थे। दोनों नशे के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए स्नैचिंग करते थे।
गिरफ्तार आरोपी….
1:- शुभम मिश्रा पुत्र मुकेश मिश्रा, निवासी हनुमान नगर बेहद, थाना बेहट, जिला सहारनपुर
2:- चांद अजमल पुत्र असलम, निवासी हुसैन बस्ती, संजय बिहार कॉलोनी, थाना मंडी, जिला सहारनपुर
आरोपी शुभम के विरुद्ध विभिन्न जनपदों में गंभीर धाराओं में कई अभियोग दर्ज हैं।
पुलिस टीम…..
मनोहर सिंह रावत, थानाध्यक्ष कनखल
व0 उ0नि0 सतेन्द्र भंडारी
उ0नि0 सुधांशु कौशिक
का0 दीपक चौधरी
का0 उमेश सिंह
का0 प्रलव चौहान



