
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान के तहत एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से गांजा और नशीले कैप्सूल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नशे के दोबो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इसी कड़ी में सिडकुल थाना पुलिस और रुड़की कोतवाली पुलिस ने गांजा और नशीले कैप्सूल के साथ दो नशे के धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, सिडकुल थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र से आरोपी विपिन कुमार उर्फ काली पुत्र ओमपाल निवासी कैडी बावरी शामली उ0प्र0, हाल निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार को 1260 ग्राम अवैध गांजे के साथ दबोचा गया। आरोपी से पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया और जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अर्जुन कुमार, हैड कॉन्स्टेबल सुनील सैनी व गोपीचन्द्र शामिल रहे।
वही दूसरी ओर रुड़की कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगला इमरती से 200 मीटर पहले ढंढेरा की तरफ जाने वाले रास्ते से अभियुक्त नदीम को 158 Parvon Spas (प्रोवन स्पा) कैप्सुल के साथ दबोचा गया। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर नशीली दवाइयों की तस्दीक कराई, और कोतवाली में आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
———————————-
गिरफ्तार अभियुक्त….
नदीम पुत्र इसराईल निवासी नगला इमरती थाना कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
—————————————-
पुलिस टीम….
1- उ0नि0 देवेन्द्र पाल
2- कानि0 डोडी सिहं
3- कानि0 अनिल शर्मा