पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के विजन को साकार करने के लिए देहरादून पुलिस कप्तान अजय सिंह के कड़े निर्देश पर जनपदभर में नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा हैं। अभियान के तहत नशे के धंधेबाजों पर पुलिस चौतरफा वार कर रही है।
इसी कड़ी में थाना नेहरू कालोनी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। थाना पुलिस ने ख़ास मुखबिर की सूचना पर दून यूनिवर्सिटी रोड़ से मोटरसाइकिल सवार दो नशा तस्करों को 72 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजारी कीमत करीब 7 लाख रुपये हैं।पुलिस पूछताछ में तस्करों ने बताया ये हेरोइन वह बरेली से खरीद कर लाए थे जिसे देहरादून के हॉस्टल व कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को बेचने की फिराक में थे। थानाध्यक्ष लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया तस्कर मुकेश कुमार पुत्र रामओतार सिंह निवासी ग्राम हिरनपुरा माफी थाना स्योहारा जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश व रामकिशोर सिंह पुत्र रामवीर सिंह निवासी ग्राम खेमू नगला थाना फरीदपुर जिला बरेली उत्तरप्रदेश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसएसआई योगेश दत्त, एसआई दीपक द्विवेदी, कांस्टेबल हेमंती नंनद, ब्रजमोहन रावत, श्रीकांत ध्यानी शामिल रहे।
—————————————-
“झूठा मुकदमा लिखवाने वालो की मुनादी…..
देहरादून: थाना रायपुर में बीती 6 फरवरी को मोबिन अहमद पुत्र मोइनुद्दीन निवासी भगत सिंह कालोनी थाना रायपुर देहरादून ने थाना पर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें बताया गया कि असद पुत्र शाहिद खान निवासी वाणी विहार थाना रायपुर देहरादून बिना अनुमति के अवैध तमंचा लेकर उसके घर में घुस आया और गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगा, जिसे हमने घर पर पकड रखा है। तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। उसी दिन दूसरे पक्ष शाहिद अहमद पुत्र तौफिक अहमद निवासी भगत सिंह कालोनी रायपुर देहरादून ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मोबिन पुत्र मोइनुद्दीन, शायदा पत्नी मोबिन व आदि ने उनके पुत्र असद को जबरदस्ती रास्ता रोककर उसे अपने घर में बन्दी बनाकर उसके साथ मारपीट, गाली गलौच की और उसे तमंचा दिखाकर डराना व झूठे केस में फंसाया जा रहा है। पुलिस ने इस तरहरी पर भी तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए विवेचना चौकी प्रभारी मालदेवता के सुपुर्द की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में थानाध्यक्ष रायपुर ने पूरे मामले की निष्पक्ष विवेचनाव निस्तारण करने के लिए दो पुलिस टीमें गठित की, पुलिस टीम ने विवेचना में पाया कि मोबिन उसकी पत्नी शायदा, मुजाहिद, नाजमीन व नईम आदि ने षडयन्त्र के तहत शाहिल अहमद के पुत्र असद को झूठे केस में फंसाने की रंजीस रखते हुए अवैध तमंचा दिखवाकर झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया था।जिस कारण मोबिन द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे को समाप्त करते हुए 5 अक्टूबर को आरोपी मोबिन व उसकी पत्नी शायदा को गिरफ्तार कर लिया गया, साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी गई लेकिन आरोपियों के लगातार फरार चलने पर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व सम्पत्ति कुर्की के लिए न्यायालय से कुर्की की उद्घोषणा मिली। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में आरोपियों के घर मुनादी कराते हुए कुर्की के नोटिस चस्पा किए गए।
—————————————-
“फरार आरोपी…..
1- मुजाहिद पुत्र मोबिन निवासी जैन प्लाट रायपुर देहरादून
2- नाजमीन पत्नी मोबिन निवासी जैन प्लाट रायपुर देहरादून
3- नईम पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी जैन प्लाट रायपुर देहरादून
—————————————-
पुलिस टीम…..
1-वरि0उ0नि0 नवीन जोशी
2- उ0नि0 राजीव धारीवाल
3-हे0का0 त्रिभुवन सिंह
4-म0का0 शोभा
5-कानि0 दिनेश सिंह