हथनी को लेकर भिड़े दो हाथी, मची अफ़रा-तफरी, पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप..
दांत टूटने पर घायल हुआ हाथी, ले जाया गया अस्पताल..

पंच👊नामा
विकास कुमार- हरिद्वार: एक हथिनी को लेकर दो हाथियों के बीच वर्चस्व की जंग के बाद एक घायल हाथी सड़क पर आ पहुँचा। अचानक सड़क पर जंगली हाथी के आने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची राजाजी टाईगर रिजर्व, वन विभाग और पुलिस की टीम ने किसी तरह दोनो ओर यातायात रुकवाकर स्थिति नियंत्रण की और घायल हाथी को वापस जंगल में खदेड़ा।
हाथी घायल है, जिसको लेकर पशु चिकित्सकों ने हाथी का ईलाज भी शुरू कर दिया है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि जंगली हाथियों की आपसी लड़ाई में यह टस्कर घायल हुआ है। ऐसे में घायल होने के बाद यह हाथी दोबारा रिहायशी इलाकों में ना आए, इसलिए लगातार हाथी के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है।
टीम के मुताबिक़ हरिद्वार हिल बाईपास बिलकेश्वर कॉलोनी के पास एक टस्कर हाथी राजाजी नेशनल पार्क से अचानक सड़क पर आ पहुँचा।
जिसके बाद मार्ग के दोनो ओर जाम लग गया, डीएफओ मयंक शेखर झा और राजाजी पार्क के वार्डन प्रशांत हिंदवान अपनी टीमों के साथ मौके पर मौजूद हैं।
सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को लगातार सतर्क किया जा रहा है कि वो हाथी के पास न जाएं। अधिकारियों के मुताबिक हाथी घायल है और उसके इलाज की तैयारी की जा रही है। हालांकि भीड़ को देखकर हाथी पहाड़ पर चढ़कर फिर एक जगह खड़ा हो गया है।