पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: हाल ही में लांच हुई 1.80 लाखों रुपए की अपाचे बाइक पर काले रंग का चश्मा पहने नौजवानों को देखकर कोई दूर तक ही अंदाजा नहीं लगा सकता कि ये कोई चोर होंगे। लेकिन ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस ने ऐसे ही दो “फैशनेबल शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनसे सराय रोड की एक मोबाइल की दुकान से चोरी किया गया लाखों का माल भी बरामद हुआ है।
पूछताछ और तलाशी लेने पर जो खुलासे हुए उनको देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। स्पोर्ट्स बाइक की सीट के नीचे छिपाए गए चोरी के दो औज़ार देखकर पुलिस की आंखें खुली की खुली रह गई। उन्हें देखकर यह कह पाना मुश्किल था कि औज़ार कंपनी से बाइक के साथ आए हैं या फिर चोरों ने इनका आविष्कार किया है।
ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि सराय रोड पर आवेश अली निवासी मोहल्ला चाकलान की मोबाइल की दुकान है। 2 दिन पहले चोरों ने दुकान में सेंधमारी कर लाखों का माल चोरी कर लिया था। कोतवाली की पुलिस टीम में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालते हुए मुखबिर तंत्र का जाल बिछाया। आखिरकार दो शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
पूछताछ में उन्होंने अपने नाम राकेश पाठक निवासी कानपुर हाल निवासी पदार्था व प्रदीप कुमार निवासी गुर्जर बस्ती पदार्था पथरी हरिद्वार बताया। चोरों से मोबाइल, चार्जर, ब्लूटूथ, स्पीकर, डाटा केबल, बिल बुक समेत करीब 4 लाख रुपये का माल बरामद हुआ। पूछताछ में सामने आया कि वह चोरी का माल बेचने के लिए कलियर की ओर जा रहे थे।
पुलिस टीम में ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी, एसएसआई नितेश शर्मा, बाजार चौकी प्रभारी संजीत कंडारी, उप निरीक्षक महिपाल, कांस्टेबल प्रेम, निर्मल, पंकज, महेंद्र, रोहित, बीर सिंह, कृष्णा और जसवीर शामिल रहे। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार हुआ राकेश हत्या के एक मामले में कानपुर से जेल भी जा चुका है। दोनों लगातार ज्वालापुर क्षेत्र में घूम-घूम कर चोरियों का अंजाम दे रहे थे।