अपराधहरिद्वार

अधिवक्ता से रंगदारी मांगने वाले कलीम व प्रवीण वाल्मीकि के दो गुर्गे गिरफ्तार..

पुलिस ने किया रंगदारी मामले का पटाक्षेप, संघ नेता से रंगदारी मांगने पर भी जा चुके हैं जेल

इस खबर को सुनिए

पंच👊🏻नामा ब्यूरो
विकास कुमार/अरशद ख्वाजा, हरिद्वार: लक्सर क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने पर घायल हो गया। दरअसल, उप निरीक्षक नवीन चौहान बुधवार शाम पुलिस कर्म गण के ब्रम्हनवाला तिराहे पर चैकिंग कर रहे थे।

मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने पर खेत में घायल पड़ा बदमाश

खानपुर की तरफ से आए एक मोटर साइकिल पर दो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की। जिनका पीछा किया गया तो दोनो बदमाश गन्ने के खेत में घुस कर पुलिस पर फायरिंग की गयी। जिसमे से एक बदमाश नीरज पुत्र धीर सिंह के पैर में गोली लगी है।

खेत मे पड़ा तमंचा

जिसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह मौके पर पहुंच गए। सीओ लक्सर मनोज कुमार ठाकुर के नेतृत्व में लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंहखानपुर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार की पुलिस टीमें फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस की शुरुआती छानबीन में सामने आया है कि मुठभेड में घायल बदमाश नीरज पुत्र धीर सिंह भोपा मुजफ्फरनगर का निवासी है और मर्डर, डकैती व मुठभेड़ के करीब 08 मुकदमों में आरोपी है। दूसरी तरफ अधिवक्ता को फोन कर कुख्यात सुनील राठी और अल्मोड़ा जेल में बंद गैंगस्टर कलीम के नाम पर रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों को सिडकुल पुलिस ने धर दबोचा। दोनों बदमाश कलीम और प्रवीण वाल्मीकि के पुराने गुर्गे के निकले।

फाइल फोटो

यह दोनों साल 2021 में संघ नेता व ज्वालापुर के प्रॉपर्टी डीलर मोनू त्यागी से रंगदारी मांगने के मामले में भी जेल जा चुके हैं। उनके कब्जे से मोबाइल फोन और तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ। सिडकुल थाने के एसएसआई शहजाद अली के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की है।

फाइल फोटो

4 दिन पहले अधिवक्ता अभिषेक भारद्वाज को धमकी भरी कॉल आई थी। जिसमें चर्चित एवं कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी, प्रवीण वाल्मीकी और कलीम के नाम पर रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस ने इस केस से पर्दा उठाते हुए धमकी देने में इस्तेमाल मोबाइल व तमंचे सहित 02 बदमाशों को आईएमसी चौक रोशनाबाद से दबोचने में सफलता हासिल की है।

फाइल फोटो: पुलिस कप्तान अजय सिंह

पुलिस कप्तान अजय सिंह ने टीमें गठित कर आरोपियों को जल्द सलाखों के पीछे भेजने के लिए सख्त निर्देश जारी किए थे। आरोपियों के कब्जे से तमंचा 315 बोर व कारतूस की बरामदगी के आधार पर थाना सिड़कुल में आर्म्स एक्ट के तहत भी एक मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस मामले में गैंगस्टर कलीम, सुनील राठी सहित अन्य की भूमिका की जांच भी की जाएगी।
—————————————-
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण……
1- सागर चौहान पुत्र अमरराज निवासी सैनिक कालोनी चाऊमण्डी थाना गंगनहर हरिद्वार
2- अभय शर्मा पुत्र गंगा शर्मा निवासी शमशान घाट रोड खड़खडी, हरिद्वार
—————————————-
बरामदगी….
1- मोबाइल फोन ओपो कम्पनी
2- तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस
—————————————-
पुलिस टीम….
1. SI शहजाद अली (SSI सिड़कुल)
2- SI रघुबीर सिंह
3- का0 मनीष
4- का0 गजेन्द्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!