अपराधहरिद्वार

बहादराबाद व ज्वालापुर लूट की दो घटनाओं का पर्दाफाश, तीन नशेड़ी गिरफ्तार….

बौंगला गांव में 5 अक्टूबर को तमंचे के बल पर दुकानदार से हुई थी लूट..

इस खबर को सुनिए

: 30 सितंबर को ज्वालापुर के रामनगर में महिला से लूटा गया था मोबाइल
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: बहादराबाद के बौंगला गांव में तमंचे के बल पर दुकानदार से नकदी लूटने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस और एसओजी ने मिलकर गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही ज्वालापुर में एक महिला से मोबाइल लूटने की घटना का भी खुलासा हुआ है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बहादराबाद थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को इस बारे में जानकारी दी।


बहादराबाद के बोंगला गांव में आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मपाल सिंह की किराना की दुकान है। बीते 5 अक्टूबर को दो नकाबपोश बदमाश तमंचे के बल पर ब्रह्मपाल से 10 हजार की नकदी लूट कर फरार हो गए थे। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर बहादराबाद पुलिस और एसओजी ने मिलकर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र से भी मदद ली। वहीं ज्वालापुर में मोबाइल झपटने की घटना का खुलासा करने के लिए कोतवाली की एक पुलिस टीम ने खोजबीन में जुटी हुई थी। अहम सुराग हाथ लगने पर एक संयुक्त टीम ने तीन आरोपियों को धर लिया। उन्होंने अपने नाम विकास सैनी पुत्र धर्मपाल सैनी निवासी भुवापुर थाना पथरी हरिद्वार, सचिन पुत्र मुकेश धीमान निवासी महतौली थाना लक्सर हरिद्वार व मोहन सैनी पुत्र कृष्णपाल सैनी निवासी टिकमपुर थाना लक्सर हरिद्वार बताए। उनसे 6200 रुपये की नकदी, एक तमंचा मय कारतूस और एक मोबाइल बरामद हुआ। मोबाइल के बारे में पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि 30 सितंबर को ज्वालापुर के रामनगर क्षेत्र से उन्होंने एक महिला से मोबाइल छीना था। बहादराबाद के सहायक थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि तीनों आरोपी नशेड़ी हैं और नशे की लत पूरी करने के लिए ही उन्होंने लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस टीम में प्रभारी थानाध्यक्ष/Dy. S.P. परवेज अली, एसओजी प्रभारी रणजीत तोमर, ज्वालापुर कोतवाल चन्द्र चन्द्राकार नैथानी, सहायक थानाध्यक्ष बहादराबाद संजीव थपलियाल, एसओजी एचसीपी सुन्दर लाल, कांस्टेबल हरवीर, उपनिरीक्षक चन्द्रमोहन सिंह, उपनिरीक्षक महेंद्र पुंडीर, शांतरशाह चौकी प्रभारी नवीन पुरोहित, ज्वालापुर बाजार चौकी प्रभारी आनंद मेहरा, उपनिरीक्षक दीपक चौधरी, सुशील चौहान, विकास थापा, सुनील चौहान, दिनेश चौहान, हरजिन्दर सिंह, दिनेश चौहान, ज्वालापुर कोतवाली के सिपाही निर्मल व सुनील सैनी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!