
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: डिवाइस से कोड लॉक खोलने के बाद लग्जरी गाड़ियां चोरी करने वाले दो अंतरराज्यीय वाहन चोरों को शहर कोतवाली की पुलिस ने धर दबोचा। उनके कब्जे से हरिद्वार, देहरादून और दिल्ली से चोरी की गई तीन कारें बरामद हुई हैं।
सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि एक मार्च को अनिल चौधरी पुत्र हरपाल सिंह निवासी–परिक्रर्मा मार्ग अलमासपुर थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर की कार चोरी होने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शहर कोतवाल भावना कैंथोला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, टीम वाहन वाहन ट्रैसिंग, टीम रिकवरी व अन्य टीमों को गठन किया। टीमों ने एक दूसरे के सम्पर्क में रहते हुए आवश्यक सूचना से तुरंत प्रभारी कोतवाली नगर व सम्बन्धित टीम को अवगत कराया। परिणाम स्वरूप कडी मेहनत व अथक प्रयासो सें कोतवाली नगर पुलिस लगातार दुसरी बडी चोरी खोलते हुए 02 शातिर वाहन चोर 1. रियाजुद्दीन पुत्र रईसुद्दीन निवासी c 327 न्यू सीमापुरी सी ब्लॉक थाना सीमापुरी नार्थ ईस्ट दिल्ली 2. महेन्द्र सिंह पुत्र माखन सिंह निवासी म0न0 1716 मौहल्ला कावली गेट लाल बहादुर शास्त्री मवाना कलां थाना थाना मवाना मेरठ उ0प्र0 को गिरफ्त में लेने में कामयाब रही।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण ने चोरी किये वाहन व अन्य थाना क्षेत्रों से भी चोरी किए वाहनो की बरामदगी कराते हुए अपना जुर्म कबूल किया व इसके अलावा दोनो चोरों ने कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र से स्विफ्ट डिजायर कार चोरी करना और पुलिस के पीछा करने पर कार को बुलन्दशहर में छोडकर भागना कुबूल किया। कार पूर्व में ही ज्वालापुर पुलिस द्वारा बरामद कर ली है। कोतवाली नगर पुलिस ने शातिर चोरों से न केवल हरिद्वार की बल्कि देहरादून व अन्य राज्यों से भी चोरी किये वाहनों की भी बरामदगी की व पुरानी कई चोरियां खोली।
—————————————
गिरफ्तार आरोपी….
1. रियाजुद्दीन पुत्र रईसुद्दीन निवासी c 327 न्यू सीमापुरी सी ब्लॉक थाना सीमापुरी नार्थ ईस्ट दिल्ली
2. महेन्द्र सिंह पुत्र माखन सिंह निवासी म0न0 1716 मौहल्ला कावली गेट लाल बहादुर शास्त्री मवाना कलां थाना थाना मवाना मेरठ उ0प्र0
————————————–
बरामदगी व चोरी स्थान…..
1. स्विफ्ट डिजायर कार नंबर यूके07BP 1519- खड़खड़ी, कोतवाली नगर हरिद्वार
2. स्विफ्ट डिजायर नंबर HR 20AB 3707- हरिपुरकलां थाना रायवाला देहरादून
3. स्विफ्ट डिजायर नंबर DL2CAS 1332- विवेक विहार दिल्ली
————————————-
पुलिस टीम रिकवरी…..
प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला- कोतवाली नगर हरिद्वार
व0उ0नि0 आनन्द मेहरा- कोतवाली नगर हरिद्वार
उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार- कोतवाली नगर हरिद्वार
एएसआई मुकेश राणा
का0 1405 हिमांशु पन्त
का0 108 अर्जुन सिंह
का0 332 राजेश सिमल्टी
टीम वाहन ट्रैसिंग
का0 516 निर्मल रांगड
कानि0 314 सतीश नौटियाल
टीम सीसीटीवी फुटेज-
हे0का0 211 हरेन्द्र सिह
हे0का0 320 जितेन्द्र कुमार
का0 466 राहुल धानिक