जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
पंच👊नामा✍️(रुड़की)
——————————
सड़क हादसों में दो की मौत…….
रूड़की: आज सुबह 2 अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की ददर्नाक मौत हो गयी थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमाटर्म के लिए रुड़की राजकीय अस्पताल भिजवाया।कलियर पुलिस के मुताबिक इनाम 18 वर्ष निवासी महमूदपुर अपने 2 छोटे भाईयों को रामपुर स्थित मदरसे में छोडने के लिये बाइक से जा रहा था। जैसे ही वह मेहवड पुल पर पहुँचा तो एक थ्रीव्हीलर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे इनाम की मौके पर ही ददर्नाक मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार बच्चे घायल हुए है। वही दूसरी ओर शिवचरण 52 वर्ष निवासी ग्राम गदरजुडडा थाना मंगलौर आज सुबह उत्तम शुगर मिल में गन्ना डालकर ट्रैक्टर ट्राली से वापस अपने घर आ रहा था। जैसे ही वह गांव कुरडी के पास पहुँचा तो विपरीत दिशा से आ रही एक बस ने उसकी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। जिससे शिव चरण की मौके पर ही ददर्नाक मौत हो गयी थी। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया।
—————————————-
चोरो की तलाश में रुड़की पहुची छत्तीसगढ़ पुलिस…
रूड़की: चोरी के मामले में रुड़की पहुँची छत्तीसगढ पुलिस ने चोरों की तलाश की और उनके बारे में जानकारी जुटायी। मामला कोतवाली गंगनहर के ग्राम पाडली का है। घटना की बाबत गंगनहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व छत्तीसगढ के जिला कबीरधाम की थाना पाण्डा तरार क्षेत्र में गांव पाडली निवासी कुछ मजदूर कार्य करते थे। उसी दौरान वहां पर एक चोरी की घटना हो गयी थी। थाना पाण्डा तरार के एसआई सुखलाल व उनकी टीम आज यहां पहुँची थी और उन्होंने ग्राम पाडली पहुँच कर चोरी की बाबत जानकारी जुटायी हैं।
—————————————-
दीवार बनाने को लेकर आपस मे भिड़े दो पक्ष………
रूड़की: एक गांव में एक दीवार बनाने को लेकर 2 समुदाय के लोग आपस में भिड गये, मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और हंगामा शांत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामाला कोतवाली सिविल लाइन के ग्राम टोडा कल्याणपुर का है। घटना की बाबत वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार ने बताया कि आज सुबह रघुवीर सैनी अपने मकान की गली की ओर दीवार बना रहा था, तभी दूसरे समुदाय के लोगों ने दीवार बनाने पर आपत्ति जतायी। इस कारण दोनों पक्षों के बीच तनाव होने लगा।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और हंगामा शांत कराया पुलिस ने एक महिला सहित 3 लोगों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।