पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एक भेलकर्मी को धमकी भरा पत्र भेजकर दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी न देने पर भेलकर्मी के इकलौते बेटे को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर रंगदारी मांगने वालों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, भेलकर्मी निवासी बीएचईएल टाउनशिप ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 25 मार्च को उनके आवास के बगीचे में एक पत्र पड़ा हुआ मिला। पत्र में दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर उनके इकलौते बेटे को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई। रंगदारी भेल मध्य मार्ग पर स्थित शनिदेव मंदिर पहुंचाने के लिए कहा गया था। जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि रंगदारी मांगने वालों की तलाश की जा रही है। बहुत जल्द पूरे मामले का पटाक्षेप कर लिया जाएगा।