पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: सरकारी ठेकेदार को तमंचा दिखाकर दो लाख रुपये की नकदी लूटने के मामले में कोर्ट में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। खास बात यह है कि आरोपी पक्ष ठेकेदार का ही पूर्व मुलाजिम है और घटना के दौरान वह 40 हजार रकम से भरा चेक भी छीन कर फरार हो गया। कोर्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के आदेश देते हुए पुलिस से रिपोर्ट भी मांगी है।
पीड़ित अब्दुर्रहमान पुत्र इकबाल निवासी फतेहउल्लाहपुर उर्फ तेलपुरा थाना बुग्गावाला पेशे से सरकारी कांट्रेक्टर है। अब्दुर्रहमान ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पदम सिंह, कल्लू और रामवीर निवासीगण फतेहउल्लाहपुर उर्फ तेलपुरा थाना बुग्गावाला और लोकेंद्र दत्त नौटियाल निवासी प्रेमनगर देहरादून बेहद शातिर चालाक और धोखाधड़ी करने वाले लोग हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ अब्दुर्रहमान ने सहारनपुर के थाना बेहट और हरिद्वार जनपद के थाना बुग्गावाला में धोखाधड़ी व अमानत में खयानत आदि धाराओं में अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए हुए हैं। आरोप है कि इसीलिए वह लगातार मुकदमा वापसी का दबाव बनाकर आ रहे हैं। अब्दुर्रहमान के अनुसार बीते 29 मार्च को वह अपने मुंशी रियासत अली के साथ डालूवाला कला स्थित साइट पर मौजूद थे। तभी तीनों आरोपी वहां आ धमके और मुकदमा वापसी का दबाव बनाया। बात ना मानने पर अंजाम भुगतने की धमकी देने लगे। विरोध करने पर उन्होंने धक्का-मुक्की शुरू कर दी और लोकेंद्र ने तमंचा दिखाकर अब्दुर्रहमान के बैग से दो लाख रुपये की नकदी लूट ली। मुंशी रियासत अली ने शोर मचाया तो लोकेंद्र ने अब्दुर्रहमान के सिर पर तमंचा सटाकर गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद पुराने मुकदमों में समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी फरार हो गए। पीड़ित अब्दुर्रहमान का कहना है कि शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, इसलिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। पीड़ित के विद्वान अधिवक्ता के तर्क सुनने के बाद तृतीय अपर सिविल जज एसडी/एसीजेएम रवि रंजन की अदालत ने सिडकुल पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।