पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के सख़्त निर्देश पर जनपद पुलिस लगातार वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर चोरी के वाहन बरामद करने में सफलता हासिल कर रही है।
हरिद्वार और कलियर के बाद अब लक्सर पुलिस ने भी वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से चोरी की दस मोटरसाइकिलें बरामद हुई है। दोनो आरोपियों से पूछताछ में कई और नाम सामने आए है जिनकी तलाश की जा रही है।
दरअसल बीते दिनों हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने क्राइम मीटिंग में अधीनस्थों को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरों को गिरफ्तार कर सालखो के पीछे भेजने के लिए सख्त निर्देश दिए थे। पुलिस कप्तान के अल्टीमेटम के बाद जनपद पुलिस लगातार वाहन चोर गिरोह को दबोचने व चोरी के वाहन बरामद करने में जुटी है।
लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया वाहन चोरों को गिरफ्तार करने के लिए लक्सर पुलिस की गठित टीम ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर कुआखेड़ा चैकपोस्ट के पास से दो शातिर चोरों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में बरामद मोटर साइकिल कुछ दिन पहले कस्बा बाजार से चोरी करना बताया गया, चोरों की निशांदेही पर अन्य 9 चोरी की बाइक भी बरामद की गई। जिनमे 4 मोटरसाइकिलों के संबंध में लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज है जबकि अन्य 6 मोटरसाइकिलों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
—————————————-
“गिरफ्तार आरोपी…..
1- साजिद पुत्र इसरार निवासी रायपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष
2- लक्ष्मण पुत्र मामचंद निवासी मोहम्मदपुर बुजुर्ग थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष
—————————————-
“पुलिस टीम…..
1-एसएचओ राजीव रौथान
2-व0उ0नि0 मनोज गैरोला
3-उ0नि0 अंशुल अग्रवाल
4-उ0नि0 दीपक चौधरी
5-उ0नि0 हरीश गैरोला
6-हे0कानि0 रियाज अली
7-हे0कानि0 पंचम प्रकाश
8-हे0कानि0 भूपेन्द्र सिह
9-हे0कानि0 शूरवीर सिह
10-कानि0 किशोर
11-कानि0 टीकम सिह चौहान
12-कानि0 रविन्द्र सिह