
पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: ज्वालापुर के मोहल्ला चौहानान में मामूली बात पर अलग-अलग समुदाय के दो गुटों में झगड़ा हो गया। मारपीट के बाद हंगामा होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाठियां फटकार कर झगड़ा शांत कराया। पुलिस की तरफ से दोनों पक्षों के 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, हालांकि मौके पर पूरी तरह शांति है, बावजूद इसके, एहतियात के तौर पर पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया।

पुलिस के मुताबिक, ज्वालापुर चौहानान निवासी राजकुमार चौहान पेशे से शिक्षक है और छात्र-छात्राओं को दसवीं और बारहवीं की प्राइवेट परीक्षा कराता है। चौहानान निवासी मोहम्मद उमर अपने गागलहेड़ी सहारनपुर निवासी एक रिश्तेदार की मार्कशीट लेने राजकुमार चौहान के घर गया था। आरोप है कि राजकुमार के बेटे हिमांशु चौहान ने उसे थप्पड़ मार दिया।

जिसके बाद मोहम्मद उमर के पक्ष के लोग जमा हो गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। सूचना पाकर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी पुलिस बल समेत मौके पर पहुंचे और हंगामा शांत कराते हुए दोनों पक्षों को अलग किया। पूरे विवाद की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को चेतावनी देकर शांत कराया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि पुलिस की तरफ से दोनों पक्षों के 15-15 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।