कलियर थानाध्यक्ष समेत दो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव…
कोविड टेस्ट का कार्य जारी, शाम तक आएंगी बाकी रिपोर्ट...
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कोरोना टेस्टिंग के बाद कलियर थाना प्रभारी व एसएसपी जनसम्पर्क कार्यालय में तैनात एक पुलिस कर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जिसके बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। वही शाम तक और रिपोर्ट आनी बाकी है।
दरअसल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा में तैनात सात पुलिसकर्मी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर सभी पुलिसकर्मियों की कोरोना टेस्टिंग शुरू की गई है। पुलिस लाइन सभागार लेकर सभी थाना कोतवाली प्रभारियों को कोविड टेस्ट कराए जाने के निर्देश दिए गए है। जिसके चलते थाना कोतवालियों में कोविड टेस्ट कराए जा रहे है। इसी कड़ी में कलियर थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी व एसएसपी जनसंपर्क कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी गिरीश सती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। अभी टेस्टिंग का कार्य जारी है शाम तक और बाकी रिपोर्ट आनी है। सभी लोगो से सावधानी बरतने की अपील की गई है, संपर्क में आए लोगो से कोविड टेस्ट कराने की अपील भी की जा रही है।