
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बहादराबाद क्षेत्र के मां गंगा मेटरनिटी एंड आई केयर हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान दो प्रसूताओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कुछ ही घंटे के अंतराल में हुई इन दो घटनाओं के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया, वहीं अस्पताल का डॉक्टर और पूरा स्टाफ मौके से फरार हो गया। भीम आर्मी के कुछ नेता और कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत करने का प्रयास किया। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।
————————————-
मृतकों की शिनाख्त मीनाक्षी और खुशबू के रूप में….जानकारी के अनुसार, मृतक प्रसूताओं की पहचान मीनाक्षी (निवासी, नानौता सहारनपुर, हाल निवासी शिवम विहार फेस-3, सिडकुल सलेमपुर) और खुशबू (निवासी नारसन) के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि दोनों को सामान्य डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डिलीवरी के दौरान उनकी हालत अचानक बिगड़ गई और कुछ ही देर में दोनों की मौत हो गई।
————————————-
नवजात बच्चे स्वस्थ, लेकिन माताओं की मौत से परिजन सदमे में….डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद दोनों प्रसूताओं को नहीं बचाया जा सका। वहीं, दोनों नवजात शिशु स्वस्थ और सुरक्षित हैं, जिन्हें अलग वार्ड में रखा गया है। परिजन माताओं की मौत से स्तब्ध हैं और अस्पताल प्रशासन पर घोर लापरवाही और इलाज में चूक का आरोप लगा रहे हैं।
————————————-
अस्पताल स्टाफ फरार, पुलिस कर रही जांच…..घटना के बाद अस्पताल का डॉक्टर और पूरा स्टाफ मौके से अस्पताल छोड़कर फरार हो गया। इससे परिजनों का गुस्सा और भड़क गया। मौके पर पहुंची बहादराबाद थाने की पुलिस ने स्थिति को संभाला और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। बहादराबाद थाने के अलावा ज्वालापुर और सिडकुल थाने की पुलिस भी बुलाई गई और परिजनों को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है।
————————————-
परिजनों की मांग— हो कड़ी कार्रवाई….मीनाक्षी और खुशबू के परिजनों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की लापरवाही पर अस्पताल संचालकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी और परिवार को इस तरह की पीड़ा न झेलनी पड़े।